CWG 2022, INDW vs AUSW Final: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा गोल्ड के लिए मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी और कब देख सकते हैं लाइव मैच | INDW vs AUSW Final match preview when and where to watch live streaming live telecast india women vs australia women | Patrika News

186
CWG 2022, INDW vs AUSW Final: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा गोल्ड के लिए मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी और कब देख सकते हैं लाइव मैच | INDW vs AUSW Final match preview when and where to watch live streaming live telecast india women vs australia women | Patrika News


CWG 2022, INDW vs AUSW Final: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा गोल्ड के लिए मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी और कब देख सकते हैं लाइव मैच | INDW vs AUSW Final match preview when and where to watch live streaming live telecast india women vs australia women | Patrika News

यहां देख सकते हैं लाइवगौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के भारत में प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क के पास है। इस मुकाबले को आप रात 9:30 बजे से सोनी नेटवर्क के चैनल सोनी सिक्स और सोनी लिव एप पर भी देख सकते हैं। सोनी लिव एप पर इस मैच को लाइव देखने के लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें

भारत बनाम वेस्टइंडीज पांचवा टी 20, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच

वहीं अब तक के दोनों टीमों की सफर की बात करें तो भारत की इस टूर्नामेंट में शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया से 3 विकेट से हार ना हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। भारत ने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, जबकि बारबाडोस को एकतरफा अंदाज में 100 रनों से शिकस्त दी। इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से हराया।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट काफी शानदार रहा है और वह अजेय रही है। पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की, इसके अलावा बारबाडोस के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से मैच अपने नाम किया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को भी 44 रनों से हराया और सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: एशिया कप से बाहर हुए हर्षल पटेल

भारतीय टीम की तरफ से अभी तक रेणुका सिंह ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं और भारत की जीत में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना 153 रन बनाकर टूर्नामेंट में शीर्ष रन स्कोरर है। बता दें कि सेमीफाइनल मुकाबले में मंधाना ने 23 गेंदों में 50 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली थी। और आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंधाना के बल्ले से टीम इंडिया को ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रिजस और कप्तान हरमनप्रीत कौर भी अच्छी पारियां खेल रही हैं। इसके अलावा शेफाली वर्मा ने पहले और तीसरे मुकाबले में 48 और 43 रनों की पारी खेल भारत को अच्छी शुरुआत दी थी।

अगर भारत के लिए आज स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा हरमनप्रीत कौर और गेंदबाजी में रेणुका सिंह अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहती हैं तो भारतीय टीम को स्वर्ण पदक जीतने से कोई नहीं रोक सकता। भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करेगी तो यह जीत न सिर्फ ऐतिहासिक होगी बल्कि पहली बार महिला क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड भी भारतीय टीम के नाम हो जाएगा।

India Women Squad:Smriti Mandhana, Shafali Verma, Jemimah Rodrigues, Harmanpreet Kaur(c), Deepti Sharma, Pooja Vastrakar, Sneh Rana, Taniya Bhatia(w), Radha Yadav, Meghna Singh, Renuka Singh, Rajeshwari Gayakwad, Sabbhineni Meghana, Harleen Deol, Yastika Bhatia
Australia Women Squad:
Alyssa Healy(w), Beth Mooney, Meg Lanning(c), Tahlia McGrath, Rachael Haynes, Ashleigh Gardner, Grace Harris, Jess Jonassen, Alana King, Megan Schutt, Darcie Brown, Ellyse Perry, Nicola Carey, Amanda Wellington, Annabel Sutherland





Source link