पेंट्री कर्मियों ने यात्री को चलती ट्रेन से फेंका, पानी की बोतल महंगी देने पर हुआ विवाद कि… | Pantry workers threw the passenger from the moving train due to expensive water bottle | Patrika News

150
पेंट्री कर्मियों ने यात्री को चलती ट्रेन से फेंका, पानी की बोतल महंगी देने पर हुआ विवाद कि… | Pantry workers threw the passenger from the moving train due to expensive water bottle | Patrika News


पेंट्री कर्मियों ने यात्री को चलती ट्रेन से फेंका, पानी की बोतल महंगी देने पर हुआ विवाद कि… | Pantry workers threw the passenger from the moving train due to expensive water bottle | Patrika News

नेहरू नगर में रहने वाले रवि यादव (30) पुत्र हरनाम सिंह यादव कृषक हैं। खेतीबाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। झांसी स्थित नौ नंबर क्रासिंग के पास उनकी बहन रानी रहती हैं। जिनको लेने के लिए रवि दो दिन पहले झांसी गए थे। बहन के मना करने पर ललितपुर घर लौटने के लिए वह बीते रोज झांसी रेलवे स्टेशन से गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12591 की सामान्य बोगी में सवार हो गए। ललितपुर रेलवे स्टेशन आने से कुछ देर पहरे रवि ने पेट्रीकार कर्मी से पानी की बोतल मांगी। 15 की बोतल के 20 रुपये लेने का रवि ने विरोध किया तो पेंट्रीकार कर्मी से उसका विवाद होने लगा। इस बीच उसने गुटखा थूंका। जिसकी कुछ छींटे पेंट्रीकार कर्मी पर पड़ गयी। इससे आग बबूला पेंट्रीकार कर्मी ने अपने साथियों को बुला लिया और रवि को खींचते हुए स्लीपर कोच में ले गए। पेंट्रीकार कर्मियों ने यहां उसको बुरी तरह पीटा और यात्री को ललितपुर रेलवे स्टेशन उतरने भी नहीं दिया।

यह भी पढ़ें

Supertech Twin Tower: विस्फोटक लगाने के लिए नहीं क्लीयरेंस लेकिन 21 को डिमोलिशन तय, बैठक का फैसला

झांसी के लिए किया रेफर ललितपुर व जीरोन के बीच तेज रफ्तार ट्रेन से उसको धक्का दे दिया। जिसकी वजह से युवक लहूलुहान होकर तड़पता रहा। घायल अवस्था में यात्री ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार टैक्सी करके आरपीएफ ललितपुर आया। घायल यात्री को जीआरपी भेजने के साथ ही आरपीएफ ने भोपाल आरपीएफ से संपर्क किया। पेंट्रीकार के कुछ कर्मियों को ललितपुर ले आया गया। जिला चिकित्सालय से झांसी मेडिकल कालेज रेफर किए गए पीड़ित को पेंट्रीकार कार कर्मियों की फोटो दिखाकर आरोपित की शिनाख्त करायी जा रही है। पीड़ित ने एक पेंट्रीकार कर्मी को पहचान लिया। जीआरपी थानाध्यक्ष नवीन कुमार के मुताबिक घायल रवि यादव ने तहरीर अपने भतीजे गौरव यादव से भिजवायी है।

घायल का मित्र अंकुर भी लापता ललितपुर। घायल रवि यादव के भतीजे नेहरू नगर निवासी गौरव यादव पुत्र पप्पे ने बताया कि चाचा के साथ उनके दोस्त अंकुर यादव निवासी नेहरू नगर भी झांसी से ललितपुर लौट रहे थे। पेंट्रीकार कर्मियों ने उनको भी ललितपुर रेलवे स्टेशन नहीं उतरने दिया था। बाद में एक फोन से परिजनों को काल करके खुद के बीमा के आस पास होने की जानकारी दी। अब सभी लोग अंकुर की खोजबीन में लगे हैं। हालांकि जीआरपी को सौंपी तहरीर में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें

डॉक्टर साहब की नहीं चली डॉक्टरी तो नकली नोटों का शुरू कर दिया कारोबार, ऐसे खपा रहे थे नोट





Source link