Covid-19 vaccination सभी राज्यों के call center नंबर और केंद्र की official website क्या है?

523
कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

Covid-19 vaccination all states call center number and official website

कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी है. जिससे इसके संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है. सरकार की तरफ से इसे रोकने के लिए अपने स्तर पर अनेंक प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सरकार की तरफ से व्यवस्था की गई है कि कोरोना वायरस के लिए केंद्र सरकार तथा सभी राज्य सरकारों की तरफ से call center नंबर जारी किए गए हैं. जिन पर संपर्क करके आप कोरोना वायरस से संबंधित या Covid-19 vaccination से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से Covid-19 vaccination के रजिस्ट्रैशन के लिए एक website भी तैयार की गई है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए यह जानकारी हमारे लिए बहुत जरूरी है.

Corona COLOURBOX43667167 1 -
कोरोना वायरस

सभी राज्यों के call center नंबर-

Andaman & Nicobar ( 03192-232102 ) , आंध्रप्रदेश ( 0866-2410978 ) , अरूणाचलप्रदेश ( 9436055743 ) , असम ( 6913347770 ) , बिहार ( 104 ) , चंदीगढ़ ( 9779558282 ) , छत्तीसगढ़ ( 077122-35091 ) , दादरा नगर हवेली ( 104 ) , दिल्ली ( 011-22307145 ) , गोवा ( 104 ) , गुजरात ( 104 ) , हरियाणा ( 8558893911 ) , हिमाचल प्रदेश ( 104 ) , जम्मू ( 01912520982 ) , झारखंड ( 104 ) , कर्नाटक ( 104 ) , कश्मीर ( 01942440283 ) , केरला ( 0471-2552056 ), लद्दाख ( 01982256462 ) , लक्ष्यद्वीप ( 104 ).

covid 19 vaccine free for 18 in karnataka govt hospitals -
वैक्सीन

मध्यप्रदेश ( 0755-2527177 ) , महाराष्ट्र ( 020-26127394 ) , मणिपुर ( 3852411668 ) , मेघालय ( 108 ) , मिजोरम ( 102 ), नागालैंड ( 7005539653 ) , उडिसा ( 9439994859 ) , पांडिचेरी ( 104 ) , पंजाब ( 104 ) , राजस्थान ( 0141-2225624 ) , सिक्किम ( 104 ) , तमिलनाडू ( 044-29510500 ) , तेलंगाना ( 104 ) , त्रिपुरा ( 0381-2315879 ) , उत्तराखंड ( 104 ) , उत्तरप्रदेश ( 18001805145 ) , पश्चिम बंगाल ( 3323412600 ).

यह भी पढ़ें: मरीज को ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर क्या करें ?

केंद्र सरकार के हेल्प लाइन नंबर – 011-23978046 या 1075 पर भी आप जानकारी ले सकते हैं. Official Website – https://www.mohfw.gov.in/