UP Unlock News: यूपी में लखनऊ समेत इन 20 जिलों में अभी जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या है स्थिति, कब होंगे अनलॉक?

238
UP Unlock News: यूपी में लखनऊ समेत इन 20 जिलों में अभी जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या है स्थिति, कब होंगे अनलॉक?

UP Unlock News: यूपी में लखनऊ समेत इन 20 जिलों में अभी जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या है स्थिति, कब होंगे अनलॉक?

हाइलाइट्स:

  • यूपी में 1 जून से 55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलने जा रही है, 20 जिलों में रहेंगी पाबंदियां
  • लखनऊ समेत 20 जिलों में 600 से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले, इन्हें कर्फ्यू से कोई राहत नहीं
  • कुल ऐक्टिव 600 से कम होंगे तभी होगा अनलॉक, 55 जिलों में दुकानें खोलने की मिली अनुमति

लखनऊ
यूपी में 1 जून से 55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलने जा रही है। राहत पाने वाले कानपुर समेत 55 जिलों में एक जून से कंटेनमेंट जोन के बाहर दुकानें-बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। राहत हफ्ते में पांच दिन सुबह सात से शाम सात बजे तक रहेगी। वहीं 20 ऐसे जिले जहां कोरोना वायरस के ऐक्टिव केस 600 से अधिक हैं, वहां अभी पहले की तरह की आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा। जानिए ये 20 जिले कौन से हैं और यहां कितने ऐक्टिव केस हैं-

इन 20 जिलों में रहेगा कोरोना कर्फ्यू
लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर बरेली, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर और देवरिया। आगे टेबल में देखिए 30 मई तक यहां कितने ऐक्टिव केस हैं-

जिले ऐक्टिव केस
लखनऊ 2450
वाराणसी 2111
प्रयागराज 785
मेरठ 2806
गौतमबुद्धनगर 1184
गोरखपुर 1704
गाजियाबाद 1760
बरेली 1599
मुरादाबाद 629
झांसी 962
सहारनपुर 2225
मुजफ्फनगर 1634
लखीमपुर खीरी 770
जौनपुर 688
गाजीपुर 619
देवरिया 612
बुलंदशहर 1174
सोनभद्र 695
बिजनौर 619
बागपत 663

600 से कम ऐक्टिव केस होने पर होगा अनलॉक
इन जिलों में आंशिक कर्फ्यू में कोई राहत नहीं दी जाएगी। केस बढ़ने पर सख्ती और बढ़ाई जाएगी। इन जिलों में जब तक सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 600 से नीचे नहीं आ आएगी तब तक कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा।

इन 20 जिलों में कोरोना कर्फ्यू के दौरान इन पर रहेगी पाबंदी
-सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि छोड़कर सभी दुकानें व सेवाएं बंद
-आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास जारी होंगे
-मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे
-रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति
-दूसरे राज्यों से आने जाने पर रोक नहीं
-शादी समारोह में आयोजन के दौरान सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति
-साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा
-अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 लोगों को ही जाने की इजाजत

रविवार को 1908 केस आए सामने
यूपी में रविवार को कोविड-19 के 1908 केस सामने आए जबकि 140 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6713 लोग डिस्चार्ज कर दिए गए। यूपी में अब कोविड के सक्रिय मामले 41214 हो गए है जबकि 20346 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में यूपी में 1500 नए कोविड केस आए हैं। रिकवरी रेट 96.6 फीसदी हो गई है।

Source link