Bihar Police Dial 112: बिहार पुलिस की महिला सिपाही के शौक ने करा दिया हादसा, बाल-बाल बचे दो लोग

447
Bihar Police Dial 112: बिहार पुलिस की महिला सिपाही के शौक ने करा दिया हादसा, बाल-बाल बचे दो लोग

Bihar Police Dial 112: बिहार पुलिस की महिला सिपाही के शौक ने करा दिया हादसा, बाल-बाल बचे दो लोग

Bihar Police Dial 112: बिहार पुलिस ने हाल ही में डायल 112 नंबर की इमरजेंसी सेवा लॉन्च की गई है। इस सेवा के जरिए लोग किसी भी अपराध की हालत में 112 नंबर डायल कर पुलिस की स्पेशल गाड़ी को बुला सकते हैें। लेकिन इसी इमरजेंसी गाड़ी में ड्राइविंग सीखने के दौरान महिला सिपाही ने एक ट्रक में टक्कर मार दी।

 

Bihar Police Dial 112: बिहार पुलिस की महिला सिपाही के शौक ने करा दिया हादसा, बाल-बाल बचे दो लोग

नालंदा: जिले में ड्यूटी के दौरान एक महिला सिपाही की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लहेरी थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक पर पीटीसी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में महिला सिपाही श्वेता की तैनाती 112 आपात सेवा के वाहन पर की गयी है । ड्यूटी के दौरान महिला सिपाही श्वेता को ड्राइविंग सिखने का शौक चढ़ा और वो ड्राइवर की मदद से 112 नंबर गाड़ी को लेकर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान चली गयीं। वहां सीखने के दौरान उन्होंने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। सोमवार की सुबह हुए इस हादसे में गाड़ी वहीं खड़े ट्रक से जा टकराईइजिसके कारण 112 इमरजेंसी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं ट्रक के नीचे आराम कर रहे ट्रक ड्राइवर और खलासी की जान बाल बाल बच गई। हालांकि महिला सिपाही श्वेता भी जख्मी हो गईं जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया।।

महिला सिपाही के शौक ने कराया हादसा
जहानाबाद के कोहडीरा गांव निवासी ट्रक ड्राइवर राज कपूर ने बताया कि वह और उसका खलासी ट्रक के नीचे आराम कर रहा था। दरअसल वो बिहार शरीफ में पटना डेयरी से दूध लेकर आया था। जिसकी डिलीवरी देने के बाद वह श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में गाड़ी खड़ी कर ट्रक के नीचे आराम कर रहा था। अचानक तेज रफ्तार में एक पुलिस की गाड़ी आई और ट्रक से टकरा गई।

Siwan Crime : कैदी की मौत के बाद पुलिस को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

हादसे में बाल-बाल बचे ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर
गनीमत रही कि साइड में लगे बंपर से उन लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ नहीं तो उनकी जान भी जा सकती थी। वहीं अगर ट्रक नहीं रहता तो पुलिस की गाड़ी कई लोगों को रौंद देती। जिससे किसी बड़ी अनहोनी के आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। इस मामले में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी पुलिस कर्मी दोषी होंगे उन्हें उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar police dial 112 lady constable caused accident while learning driving in nalanda
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News