बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली वैकेंसी, इस तरह करें अप्लाई

402

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों में भर्ती के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अप्लाई कर सकते है.

बता दें कि इस भर्ती के अनुसार, लीगल, वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज आदि पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इन पदों के लिए योग्य है और अप्लाई करने चाहते हो तो आवेदन की लास्ट डेट से पहले ही अप्लाई कर लें. भर्ती से जुडी जानकारी इस तरह से है…

निम्न पदों पर आवेदन

प्रत्याशी का चयन निम्न पदों पर किया जाएगा. जिसमें 700 पद वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज (सेल्स) के लिए आरक्षित है. ये ही नहीं पदों के काम के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है. वहीं इसमें लॉ की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों को भी भर्ती के लिए प्रधामिकता दी गई है.

क्या है सीमा आयु

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम 30 साल होनी जरूरी है. हांलाकि इसके बैंक के नियमों के आधार पर आयु सीमा में भी प्रत्याशी को छुट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: 69000 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए शासनादेश

क्या है आवेदन फीस

 इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल उम्मीदवार को 600 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी.

क्या है आवेदन की आखिरी तारीख

इन पदों पर उम्मीदवार 26 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर सकते है.

 कैसे होगा चयन

इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के अनुरूप ही किया जाएगा.