Oxygen बनाने का आयुर्वेदिक नुस्खा ? (Oxygen banane ka aayurvedik nuskha ? )
कोरोना वायरस पूरे देश में एक भयंकर रूप ले चुका है. हालांकि अभी इसकी मृत्युदर इतनी अधिक नहीं है. लेकिन जिन मरीजों को कोरोना वायरस से ज्यादा समस्या होती है, उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि इससे उनके Oxygen का स्तर बहुत गिर जाता है तथा मरीज को सांस लेने में बहुत तकलीफ महसूस होती है. जिसके कारण समय पर Oxygen ना मिल पाने के कारण मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है. देश में भी कई राज्य लगातार Oxygen सप्लाई बढाने की मांग कर रहे हैं. जिससे लोगों को Oxygen की कमी से होने वाली समस्यों को कम किया जा सकता है.
Oxygen बनाने का आयुर्वेदिक नुस्खे की जरूरत-
अगर कोरोना वायरस के कारण आपको भी Oxygen की कमी महसूस होती है या फिर आपको Oxygen उपलब्ध नहीं हो पा रही है, तो आप Oxygen की कमी को पूरा करने का घरेलु या आयुर्वेदिक नुस्खा अपना सकते हैं. इस नुस्खे से आप पूरी तरह Oxygen की कमी को पूरा तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन आपको इससे राहत जरूर मिलेगी .
Oxygen बनाने का आयुर्वेदिक नुस्खा-
अब जिस नुस्खे की बात कर रहें हैं, इसे ऑक्सीजन की आयुर्वेदिक पोटली भी कहते हैं. इसमें आप साफ कपड़े में कर्पूर की दो टिकिया, एक चम्मच अजवाइन, मंगरैला (कलौंजी) दो चुटकी व चार-पांच लोंग रखकर उसे मसल दें व उसकी पोटली बनाकर उसे सूंघें. ऐसा करना काफी फायदेमंद साबित होगा. इससे श्वसन तंत्र सक्रिय रहेगा और कुछ देर तक यह नुस्खा आजमाने पर सांस लेने में आसानी होगी. यह Oxygen की कमी से होने वाली आपकी परेशानी को कम करेगा.
यह भी पढ़ें: Lasunadi Vati आयुर्वेदिक औषधि क्या है?
वर्तमान समय में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को जिनका Oxygen का स्तर बहुत कम है तथा सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है. इसके साथ ही अगर उनको नजदीक के हस्पताल में Oxygen नहीं मिल पा रही है. उन लोगों के लिए यह नुस्खा बहुत ही कारगर सिद्ध हो सकता है. जिससे Oxygen की कमी से होने वाली दिक्कतों से कुछ हद तक छुटकारा पाया जा सकता है. इसी कारण इसको Oxygen की पोटली कहते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें