AUS vs ENG: करीबी मुकाबले में 8 रन से हारी वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की धरती पर इंग्लैंड की 11 साल बाद पहली जीत

226
AUS vs ENG: करीबी मुकाबले में 8 रन से हारी वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की धरती पर इंग्लैंड की 11 साल बाद पहली जीत


AUS vs ENG: करीबी मुकाबले में 8 रन से हारी वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की धरती पर इंग्लैंड की 11 साल बाद पहली जीत

इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (84) और जॉस बटलर (68) के विस्फोटक अर्धशतकों के बाद मार्क वुड (34/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पहले टी20 मैच में रविवार को आठ रन से हरा दिया। T20I क्रिकेट में इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया में 11 साल बाद यह पहली जीत है। इंग्लैंड की टीम ने इससे पहले 2011 में एडिलेड में अपना पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच जीता था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में 209 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम 200 रन तक ही पहुंच सकी। इंग्लैंड की जीत की नींव रखने के लिए हेल्स और बटलर ने पहले विकेट के लिए 68 गेंदों पर 132 रन की साझेदारी की।  

हेल्स ने 51 गेंदों पर 12 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 84 रन बनाए, जबकि चोट से वापसी करते हुए बटलर ने 32 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों के साथ 68 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने मध्यक्रम की असफलता के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाये और यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के लिए नाकाफी साबित हुआ। 

PAK क्रिकेट में ‘लियोनेल मेसी’ की एंट्री, मलिक पर PCB चीफ का रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमरन ग्रीन (01) के आउट होने के बावजूद पावरप्ले में 62 रन जोड़े। डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की, हालांकि मार्श (36) का विकेट गिरने के बाद एरोन फिंच (12) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस ने 15 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 35 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मज़बूत की लेकिन वुड ने 15वें ओवर में स्टॉयनिस और टिम डेविड (शून्य) का विकेट निकालकर मैच को रोमांचक बना दिया। 

T20 W C में भारत vs पाकिस्तान मैच से पहले सूर्यकुमार ने दिया ये बयान

ऑस्ट्रेलिया को चार ओवर में 40 रन की आवश्यकता थी और वॉर्नर कंगारुओं को विजय की ओर लेकर जा रहे थे। वुड एक बार फिर इंग्लैंड के लिए कारगर साबित हुए और उन्होंने वॉर्नर को हेल्स के हाथों कैच आउट करवाया। वॉर्नर ने आउट होने से पहले 44 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की बदौलत 73 रन बनाए। 

कंगारुओं को आखिरी ओवर में 16 रन की दरकार थी। मैथ्यू वेड (21) ने पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन तीसरी गेंद पर उनका विकेट गिरने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदें समाप्त हो गयीं और टीम 20 ओवर में 200/9 के स्कोर तक पहुंच सकी। इंग्लैंड के लिये वुड के अलावा रीस टोपली और सैम करन ने दो-दो विकेट लिये जबकि आदिल रशीद को एक विकेट हासिल हुआ।  



Source link