Anupama: ‘अनुपमा’ से धोखा मिलने के बाद पारस कलनावत का दोस्त ने काटा पत्ता, एक्टर को कर दिया रिप्लेस

237
Anupama: ‘अनुपमा’ से धोखा मिलने के बाद पारस कलनावत का दोस्त ने काटा पत्ता, एक्टर को कर दिया रिप्लेस


Anupama: ‘अनुपमा’ से धोखा मिलने के बाद पारस कलनावत का दोस्त ने काटा पत्ता, एक्टर को कर दिया रिप्लेस

Paras Kalnawat Replaces in Anupama: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की टीम के बीच कितनी अनबन है इस बार की पोल अनुपमा के लाडले बेटे पारस कलनावत (Paras Kalnawat) ने खोलकर रख दी है. पारस कलनावत को जैसे ही मेकर्स ने रातों-रात शो से बाहर कर दिया उसके बाद एक्टर ने शो के अंदर की कलह का खुलासा कर दिया है. इस बीच शो में समर के किरदार को नया चेहरा देने की कवायद और भी तेज हो गई है. कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि सुवांश धर इस शो में नए समर का रोल निभाएंगे लेकिन अब एक और नाम की चर्चा तेज हो गई है. जानिए ये एक्टर कौन हैं.

 

 

सुवांश नहीं ये एक्टर बनेगा नया समर

बीते दिनों सुवांश धर के नाम पर मुहर लगने की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब मेकर्स ने एक और चेहरे को समर का रूप देने की ठान ली है. खबरों की मानें तो अब सुवांश नहीं बल्कि सागर पारेख अनुपमा में नए समर का किरदार निभाएंगे. हाल ही में इंटरव्यू के दौरान सागर पारेख ने कहा कि वो इस वक्त काफी प्रेशर में है.

इंटरव्यू में किया खुलासा

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सागर पारेख (Sagar Parekh) ने शो में आने की बात और प्रेशर के बारे में बताया. सागर पारेख ने कहा कि ‘अनुपमा बहुत ज्यादा पॉपुलर शो है. इस शो में समर का किरदार भी काफी अहम है. शो में दिखाया गया है कि समर ही अनुपमा का सपोर्ट सिस्टम है. इस वजह से मैं काफी ज्यादा प्रेशर फील कर रहा हूं. साथ ही थोड़ा नर्वस भी हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि पारस कलनावत मेरा रियल लाइफ में बहुत अच्छा दोस्त है. उसने इस किरदार को बहुत अच्छी तरीके से निभाया है.’

 

 

शो के बीच में एंट्री करना बड़ा टास्क

सागर पारेख (Sagar Parekh) ने आगे कहा कि ‘ये शो काफी अच्छा चल रहा है. ऐसे में पहले से ही बने शो में बीच में एंट्री करना हमेशा एक बड़ा टास्क होता है. मैं इस टीम के लिए नया हूं. साथ ही को-स्टार्स से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड भी. ‘

 

 

शुरू कर दी शो की शूटिंग

इस इंटरव्यू में सागर पारेख (Sagar Parekh) ने कहा कि ‘उन्होंने अनुपमा के शो की शूटिंग शुरू कर दी है. मुझे पहले इस शो को देखने का वक्त नहीं मिलता था लेकिन मैंने समर के रोल को बेहद करीबी से देखा है. मेरी फैमिली भी ये शो देखती है तो उन्होंने भी मेरी काफी मदद की.’

कई टीवी सीरियल्स में आ चुके नजर

सागर पारेख कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. इन टीवी शोज में ‘बालिका वधू 2’, ‘फना- इश्क में मरजावां’, ‘कैसी ये यारियां ‘और ‘इंटरनेट वाला लव’ शामिल है. 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर





Source link