क्यों भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के रिश्ते पर पड़ी दरार, किस कंटेस्टेंट ने लगाई आग

300

नई दिल्ली: बिग बॉस 12 को शुरू हुए काफी वक्त हो चुका है. इस दौरान बिग बॉस में लड़ाई का सिलसिला अपने चरम पर है. आए दिन सेलीब्रिटी और कॉमनर्स के बीच किसी न किसी मुद्दे को लेकर जंग देखने को मिलती है. लेकिन इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा सुर्खियां में भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू छाए हुए है.

बिग बॉस द्वारा घर वालों को नॉमिनेशन से बचने का एक टास्क दिया गया

बता दें कि बिग बॉस के तीसरे हफ्ते की शुरुआत में नॉमिनेशन टॉस्क के दौरान दोनों ही कपल के रिश्ते में कड़वाहट पाई गई. दरअसल, बिग बॉस द्वारा घर वालों को नॉमिनेशन से बचने का एक टास्क दिया गया था, इस टास्क की संचालक थी घर की कप्तान नेहा. यह टास्क दीपिका, जसलीन और अनूप जी के बीच हुआ. दीपिका ने अनूप जी को अपने कैद में किया हुआ था. अनूप जी को छुड़वाने के लिए उन्होंने जसलीन से उनके सारे कपड़े, मेकअप का पूरा सामान और अपने बाल कंधे तक कटवाने को कहा था. लेकिन इस टास्क को जसलीन ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि यह काफी मुश्किल है. और ऐसे कहते वह इस टास्क को पूरा नहीं कर पाई. जिसको लेकर मंगलवार को अनूप का गुस्सा फुट पड़ा.

यह भी पढ़ें: आगिर कौन है बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा कमजोर कंटेस्टेंट

अनूप, जसलीन द्वारा इस मांग को पूरा न करने से काफी निराश

इस टास्क में जसलीन द्वारा उनके लिए इन मांगों को पूरा न करने से वह काफी निराश हो गए. मंगलवार के एपिसोड में आखिरकार दिखाया गया कि अनूप ने जसलीन से रिश्ता तोड़ लिया है. अनूप को इस बात का झटका लगा है कि जसलीन ने उनके लिए इतनी सी चीज का त्याग करने से मना कर दिया.

अनूप और जसलीन की जोड़ी के बीच कड़वाहट लाने में घर के कंटेस्टेंट्सभी शामिल

आपको बता दें कि अनूप और जसलीन की जोड़ी के बीच कड़वाहट लाने में घर के कंटेस्टेंट्स का भी काफी हद तक हाथ रहा है. बिग बॉस के घर में सोमवार को एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हई जिसमें रोमिल इस बार रोडीज फेम सुरभी के साथ आए. इन दोनों ने भी जसलीन और अनूप की जोड़ी में दरार डालनी की पूरी-पूरी कोशिश की जो काफी हद तक सफल भी रही है. मगर इस मजाक मस्ती के बीच रोमिल ने अनूप जी से ब्रेक-अप को खत्म करने की बात कही. लेकिन अनूप अपने इस निर्णय में अडिग रहें. अब वह जसलीन से इस हद तक नाराज है कि वह रिश्ता खत्म करने का फैसला कर चुके है.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में अनूप जलोटा और जसलीन को मिलेगा प्राइवेट पल बिताने का मौका