मंगल ग्रह से एलियंस फिल्म देखने आ रहे… KRK ने ब्रह्मास्त्र की तूफानी कमाई पर ऐसे ली चुटकी

91
मंगल ग्रह से एलियंस फिल्म देखने आ रहे… KRK ने ब्रह्मास्त्र की तूफानी कमाई पर ऐसे ली चुटकी

मंगल ग्रह से एलियंस फिल्म देखने आ रहे… KRK ने ब्रह्मास्त्र की तूफानी कमाई पर ऐसे ली चुटकी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई कर रही है तो दूसरी तरफ इसके कलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर #BrahmastraBoxOffice ट्रेंड हो रहा है। यूजर्स कह रहे हैं कि थियेटर खाली पड़े हैं तो फिर फिल्म की इतनी कमाई आखिर हो कहां से रही है? ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई पर कई सिलेब्स भी उंगली उठा चुके हैं। इनमें कंगना रनौत, विवेक अग्निहोत्री सहित कई हस्तियां शामिल हैं। अब इस लिस्ट में कमाल राशिद खान (केआरके) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने तो इस पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा कि जुपिटर और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर फिल्म देखने आ रहे हैं!

केआरके ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन (KRK Tweet On Brahmastra Box Office Collection) को लेकर ट्वीट किया, ‘थियेटर खाली हैं, लेकिन फिर भी फिल्म ब्रह्मास्त्र बंपर बिजनस कर रही है, क्योंकि इस मूवी को देखने के लिए बृहस्पति और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर आ रहे हैं। और दुर्भाग्य से लोग एलियंस को सिनेमाघरों में बैठे नहीं नहीं देख पा रहे हैं।’

Nagarjuna: नागार्जुन इस शर्त पर बने थे ब्रह्मास्त्र का हिस्सा, नंदी अस्त्र बनने के लिए एक्टर ने ऐसे की तैयारी

‘ब्रह्मास्त्र’ के रिव्यू पर किया था ट्वीट

इससे पहले KRK ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिव्यू को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैंने फिल्म ब्रह्मास्त्र का रिव्यू नहीं किया, फिर भी लोग इसे देखने थियेटर में नहीं गए। इसलिए ये एक डिजास्टर बन गया है। उम्मीद है कि करण जौहर और कई और बॉलीवुड लोगों की तरह फेलियर के लिए मुझे दोष नहीं देंगे।’

navbharat times -Ranbir Kapoor: आलिया की आलोचना करनेवाले उनसे जलते हैं, नफरत करते हैं- पत्नी के सपोर्ट में रणबीर कपूर के बोल
कितनी हुई है ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई?
आपको बता दें कि Brahmastra ने 10 दिनों में हिंदी वर्जन में 194 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। सभी पांच भाषाओं में इसका कलेक्शन (10 दिन) 212.44 करोड़ रुपये हो गया है।

दुनियाभर में कमा लिए 360 करोड़ रुपये


अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ ने वर्ल्डवाइड 360 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म के डायरेक्टर ने ये भी बताया कि फिल्म को लेकर लोग तरह-तरह की थ्योरी भी शेयर कर रहे हैं, जो उन्हें पसंद आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कई थ्योरियां पार्ट 2 और पार्ट 3 में जरूर देखने को मिलेगी।

‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 देव’ को लेकर हो रही चर्चा
‘ब्रह्मास्त्र’ मूवी 9 सितंबर 2022 को थियेटर में रिलीज हुई थी। इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय ने अहम भूमिका निभाई है। शाहरुख खान का कैमियो है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की झलक भी है। ऐसे में फिल्म के अगले पार्ट ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2- देव’ (Brahmastra 2) में इनकी कहानी दिखाई जाएगी।