एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं को 1000 जीबी फ्री डाटा देने का किया ऐलान, जानिए कैसे मिलेगा यह डाटा

1029

इंडियन टेलिकॉम इंडस्ट्री में यूजर्स को कम दाम में ज्यादा सर्विस देकर कंपनियां अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई हैं। रिलायंस जियो के आने के बाद से सभी कंपनियां ऐसा ही कर रही हैं। एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए बिग बायट्स ऑफर निकाला है। इसके तहत वह यूजर्स को 1,000GB डेटा फ्री दे रही है। एयरटेल के इस ऑफर का फायदा वही लोग उठा सकते हैं जिन्होंने 12 जून या उसके बाद नया ब्रॉडबैंड लगवाया हो। बिग बायट्स ऑफर के तहत 1,000GB फ्री डेटा का फायदा उठाने के लिए यूजर को 1,099, 1,299, 1,499 या 1,799 रुपये का कोई प्लान लेना होगा। नया ब्रॉडबैंड लगवाने के बाद इनमें से कोई भी प्लान लेने पर यूजर्स को 1,000GB डेटा फ्री मिलेगा।

इस फ्री डेटा की वैधता 31 मार्च 2,018 तक की होगी। इसके अलावा एयरटेल ब्रॉडबैंड का सबसे सस्ता प्लान 899 रुपये का है इसके साथ 500 GB डेटा फ्री मिलेगा। एयरटेल के मुताबिक इसके 899 और 1,099 रुपये के प्लान में 40mbps तक की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा बाकी सभी प्लान्स में 100mbps तक की स्पीड मिलेगी। इन सभी प्लान्स के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की सुविधा भी फ्री मिलेगी। यह ऑफर स्पेशल कॉमर्शियल और एंटरप्राइजेज प्लान्स या फिर किसी अन्य प्लान के साथ नहीं मिलेगा।

ऑफर के तहत मिलने वाला डेटा तब खर्च होगा जब प्लान के साथ मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म हो जाएगी। जैसे 1,099 रुपये के प्लान के साथ 100GB डेटा मिलता है, तो एक महीने में 100GB डेटा खत्म होने के बाद फ्री मिले 1,000GB डेटा में से डेटा खर्च होगा। एयरटेल के 899 रुपये वाले प्लान में 60GB डेटा मिल रहा है। 1,099 वाले प्लान में 100GB। 1,299 रुपये वाले प्लान में 130GB। 1,499 वाले प्लान में 160GB। 1,799 वाले प्लान में 225GB डेटा मिलता है।