Aftab Poonawala News: आफताब की वैन पर हमला करने कौन से हथियार लेकर पहुंचे थे हमलावर, कैसे बची जान, जानिए सबकुछ

162
Aftab Poonawala News: आफताब की वैन पर हमला करने कौन से हथियार लेकर पहुंचे थे हमलावर, कैसे बची जान, जानिए सबकुछ

Aftab Poonawala News: आफताब की वैन पर हमला करने कौन से हथियार लेकर पहुंचे थे हमलावर, कैसे बची जान, जानिए सबकुछ

नई दिल्ली: बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को लेकर सोमवार रात हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। दिल्ली पुलिस आफताब को पॉलिग्राफ टेस्ट के बाद तिहाड़ जेल ले जा रही थी। अचानक आफताब की जेल वैन को नारेबाजी और हंगामा करते हुए कुछ शरारती तत्वों ने रोक लिया। हाथों में तलवार लिए एक युवक बार-बार खुद को एक संगठन का कार्यकर्ता बता रहा था। वह चीख रहा था कि जब हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तो हम जीकर क्या करेंगे। आफताब को 2 मिनट के लिए सौंप दो, हम उसे गोली मार देंगे। इसके बाद आरोपी ने वैन के पिछले दरवाजे को खोल दिया। तभी पुलिसकर्मी वैन के पीछे पहुंचा और अपनी पिस्टल निकालकर हमलावरों को रोकने की कोशिश की। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए। पुलिस टीम ने दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया।

तिहाड़ जेल सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से आफताब को एफएसएल रोहिणी से बाहर लाते वक्त इसकी जेल वैन पर हमला किया गया, जेल में इसकी सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी। क्योंकि, यहां भी अन्य कैदी इससे बहुत अधिक गुस्से में हैं। कहीं ऐसा ना हो कि जेल के अंदर भी इसके ऊपर जानलेवा हमला हो जाए। इस आशंका को देखते हुए तिहाड़ जेल के अंदर इसकी सुरक्षा में और बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही इसके सेल से बाहर निकलने पर कुछ दिनों के लिए रोक भी लगाई जाएगी। ताकि सेल से बाहर निकलने के दौरान इसके उपर कोई हमला ही ना कर पाए। तिहाड़ जेल से इसे पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए जेल से बाहर ले जाने के लिए कोर्ट से 28 और 29 नवंबर के बाद 5 दिसंबर की अनुमति मिली हुई है। इस बीच भी पुलिस जरूरत के मुताबिक कोर्ट से इसे जेल से बाहर ले जाने की इजाजत ले सकती है।

तलवार जैसी धारदार चीज और गाड़ी जब्त
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कुलदीप ठाकुर और निगम गुर्जर के रूप में हुई है। ये गुरुग्राम से 8-10 लोगों को साथ लेकर पहुंचे थे। इनके पास से एक तलवारनुमा धारदार चीज और एक गाड़ी जब्त की गई है। पुलिस ने कहा कि घटना के समय पुलिस की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई है। पुलिस हिरासत में मौजूद आफताब को बचाने के लिए के लिए पुलिसकर्मी ने आत्मरक्षा के लिए पिस्टल निकाली थी और हमलावरों को डराने की कोशिश की। आफताब को कोई चोट नहीं लगी है। वह सुरक्षित है और उसे सुरक्षित जेल भेज दिया गया है।

navbharat times -पुलिस के हाथ लगी श्रद्धा की अंगूठी, आफताब ने मर्डर के बाद दूसरी गर्लफ्रेंड को दी थी गिफ्ट
श्रद्धा हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब अमीन का सोमवार को एफएसएल रोहिणी में पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया। फरेंसिक लैब सूत्रों का कहना है कि इस सेशन का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया है। अब अगर पुलिस को कुछ और जानकारी चाहिए होगी तो फिर दूसरा सेशन होगा, वरना पहला सेशन कंप्लीट हो गया। मंगलवार से आफताब के नार्को टेस्ट कराने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने कई अहम जानकारी दी है। टेस्ट के माध्यम से पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा के शव को काटने के लिए आरी का उपयोग किया था। वहीं पुलिस को श्रद्धा की अंगूठी मिली है। यह अंगूठी आफताब ने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को दी थी।

श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब की गाड़ी पर हमला, लहराई तलवार

श्रद्धा के शव को काटने वाली आरी भी बरामद
बताया जाता है कि पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं, जो पहले पूछताछ में नहीं बताई थी। सूत्रों का कहना है कि पॉलीग्राफ टेस्ट से मिली जानकारी की मदद से ही महरौली थाना पुलिस ने इस मामले में श्रद्धा के शव को काटने में इस्तेमाल किए गए एक हथियार को भी बरामद किया है। इसे आरी बताया जा रहा है। हालांकि, इस मामले में मामले की जांच कर रही साउथ दिल्ली की महरौली थाना पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Attack on Aftab: Shraddha Murder Case का आरोपी पॉलीग्राफ टेस्ट देकर निकला था, तभी पुलिस वैन पर हमला

श्रद्धा की अंगूठी मिली, आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड को दी थी
लेकिन साउथ दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरी जैसा हथियार बरामद किया गया है। साथ ही, श्रद्धा की एक अंगूठी भी पुलिस ने बरामद की है। यह अंगूठी आरोपी आफताब ने अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को दे दी थी। इस अंगूठी को पुलिस ने तफ्तीश के दौरान इसकी दूसरी महिला मित्र से बरामद किया। इस मामले में महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से हड्डियों के जो भी सैंपल बरामद किए गए हैं, उन तमाम सैंपल की डीएनए जांच के लिए पुलिस ने इन्हें सीबीआई स्थित सीएफएसएल को भेज दिया है। जहां इन सभी की मृतक श्रद्धा के पिता और भाई के लिए नमूनों से डीएनए जांच कराई जा रही है। यह बात सामने आ रही थी कि कुछ नमूनों के सैंपल मृतक श्रद्धा से मैच किए हैं। लेकिन इस बारे में पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News