ये खूबसूरत महिला मॉडल अपने कुत्ते से करेगी शादी, हनीमून पर भी जाएगी

1614
Model Elizabeth

देश-विदेश के कोने-कोने से कुछ अलग और अजीब किस्म की खबरें तो आप पढ़ते और सुनते होंगे। मगर क्या आपने कभी किसी महिला की कुत्ते से शादी की खबर सुनी है। शायद नहीं। इंग्लैंड में पूर्व मॉडल अपने कुत्ते से जल्द ही शादी करने जा रही है।

ब्रिटेन की बर्क्स की रहने वाली एलिजाबेथ ने अपने कुत्ते लोगन से शादी की सारी तैयारी कर ली है। 2 अगस्त को होने वाली शादी के दिन वह वेडिंग रिंग पहनेगी, वहीं लोगन रिस्टबैंड पहना हुआ नजर आएगा। बता दें कि शादी के दौरान सिर्फ 20 लोगों को बुलाया जाएगा और इसके बाद एलिजाबेथ डॉग फ्रेंडली होटल में हनीमून के लिए जाएंगी। पूर्व दो बार इंगेज़ रह चुकी हैं, लेकिन शादी कभी नहीं हुई।

एलिजाबेथ कहती हैं ‘’मैंने सोचा कि लोगन से शादी करने का फैसला अच्छा रहेगा। वह कभी मुझसे दूर नहीं जाता और हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं।’’ वहीं उन्होंने ये भी कहा, ‘’कई लोग सोचेंगे, मैं पागल हो गई हूं, लेकिन यह सही है। यह मेरा तरीका है यह जताने का कि हम सदा साथ रहेंगे।‘’

अतीत में पुरूषों के साथ डेट के अपने अनुभव का साझा करते हुए एलिजाबेथ होड कहती हैं कि वह पुरूषों से थक चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘’मैं बीते आठ सालों में छह डेटिंग साइट के जरिए 220 मर्दों के साथ डेट पर गई, लेकिन यह अच्छा नहीं रहा।’’

ये भी पढ़ें : ऐसी जनजाति जहाँ बच्चा गोरा पैदा हो तो उसके साथ करते हैं ये घृणित काम