इमरान ख़ान नें भारत को लेकर दिया बड़ा बयान

145

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान नें भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है की आने वाले वक्त में भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले है, इस वजह से वहां पर लोगों को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भड़काया जा रहा है ताकि लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की जा सके।

परमाणु युद्र दोनों देशों के लिए विनाशकारी है

इमरान ख़ान नें अपने इंटरव्यू में कहा की दोनों देशों को शांती के साथ आगे बढ़ना होगा। परमाणु युद्र दोनों देशों के लिए आत्महत्या करने जैसा होगा। उन्होंने कश्मीर मुद्दे के ऊपर भी अपनी बात रखी, उन्होंने कहा की कश्मीर समस्या का समाधान दोनों देश बातचीत के जरिए ही कर सकते है।

उन्होंने भारत से बातचीत के रवैये पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा की भारत को पाकस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा की अगर भारत एक कदम लेता है तो पाकिस्तान दो कदम आगे बढ़कर भारत के साथ बातचीत करेगा। उन्होंने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के लिए भारत की कड़ी निंदा की है।