SSC GD  कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा की ऐसे करें तैयारी, मिलेगी सफलता

206

SSC GD Constable के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। कॉन्सटेबल के 54 हज़ार 953 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आख़िरी तारीख 17 सितंबर है। उम्मीदवारों के लिए रात के 10 बजे से सुबह 9 बजे के बीच का समय आवेदन करने के लिए बिल्कुल सही है।

यह भी पढ़ें : 1 सिंतबर से शुरू हो रहें है GATE 2019 के आवेदन, जानिए कैसे करें तैयारी

  • पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, ये परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप होगी
  • दुसरे चरण में उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना होगा
  • तीसरे चरण में उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा

तैयारी की प्रक्रिया

कॉन्सेटेबल के पदों पर लिखित परीक्षा होगी। ये परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप होगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा को पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

 

  • जनरल इंटेलिजेस और रीजनिंग के 25 सवाल और 25 अंक
  • जनरल नॉलेज एंड अवेयरनेस के 25 सवाल और 25 अंक

इसमें आपसे करंट अर्फयर्स के बारे में पूछा जाएगा जिसमें राजनीति, देश दुनिया की तमाम घटनाएँ, खेल आदि

  • एलीमेंट्री मैथमेटिक्स 25 सवाल और 25 अंक
  • अंग्रेजी-हिंदी के 25 सवाल और 25 अंक

SSC GD Constable Exam Pattern

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से एनोलॉजीस कोडिंग व डिकोडिंग, समानताएं व अंतर स्पेटियल ओरिएनटेशन, विजुअल मेमोरी, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप, अरिथमेटिकल रीजनिंग, फिगर क्लासिफिकेशन, नॉन वर्बल सीरीज टॉपिक्स से सवाल होंगे. जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, भारतीय संविधान, खेलकूद, संस्कृति, अर्थशास्त्र आदि से सवाल होंगे.

एलिमेंट्री मैथ्स से नंबर सिस्टम, कंप्यूटेशन, डिसिमल, फ्रेक्शन्स, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion ), परसेंटेज, मेन्सुरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट और लॉस, औसत आदि से सवाल होंगे. हिंदी या अंग्रेजी में आपसे साधारण से भाषा से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.

यह भी पढ़ें : IBPS PO 2018: प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए निकली 4000 से ज्यादा पदों पर नौकरी जल्द करे अप्लाई