भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सिरीज का दूसरा मैच आज लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम इस सिरीज में 1-0 की बढ़त से आगे चल रहीं हैं। भारतीय टीम जब मैदान में उतरेगी तो वह पुरानी हार को भुलाकर सिरीज में बाराबरी करने के इरादे से उतरेगी। लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड का रिकॉड पिछले सात सालों में अच्छा नहीं रहा हैं। वह किसी भी एशियाई टीम को लॉर्ड्स के मैदान में पटकनी नहीं दे पाई हैं। इससे लगता है की भारतीय टीम के पास लॉर्ड्स में जीत दर्ज करने का सुनहरा मौका हैं।
यह भी पढ़ें : बस 84 रन बनाने से जीत होगी भारतीय टीम की झोली में
विराट कोहली है शानदार र्फाम में
कप्तान विराट कोहली शानदार र्फाम में चल रहें है। उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी की हैं। पहली पारी में उन्होंने शानदार 149 रनों की पारी खेली थी वहीं दुसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। हालांकि उनकी पारियां टीम को जीत तो नहीं दिला सकी लेकिन विरोधी खेमे में दहशत जरुर मचा चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : अगले टेस्ट मैच में हार्दिक पंड्या हो सकते है बाहार, जानिए कौन लेगा उनकी जगह ?
मीडिल आर्डर को दिखाना होगा दम
भारत के लिए चिंता की बात ओंपनिग और मध्यक्रम की बल्लेबाजी हैं, पहले मैच में भी भारत को न तो अच्छी ओपनिंग मिली थी और न ही मध्यक्रम में बल्लेबाजों नें शानदार बल्लेबाजी की थी। जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा था। दुसरे टेस्ट मैच में टीम जरुरी चाहेगी की दोनों ही जगहों पर टीम को मजबूत बल्लेबाजी देखने को मिले।
सिरीज में अब तक गेंदबाजों नें शानदार गेंदबाजी करके इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पकड़ कर रखा हुआ हैं। भारत नें पहले टेस्ट में गेंदबाजी इतनी अच्छी की थी यह बात इन आकडों से समझ आ जाती है की इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें : अगले मैच में भी बुमराह के खेलने पर सस्पेंस कायम
यह भी पढ़ें : टेस्ट में भी बेस्ट बने विराट कोहली, स्मिथ को पछाड़ हासिल की नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग