नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का मोस्ट अवेटेड होली सॉन्ग (Holi Song) ‘बबुनी तेरे रंग में’ (Babuni Tere Rang Mein) रिलीज किया जा चुका है. इस गाने की खास बात यह है कि इसमें आश्रम वेब सीरीज की एक एक्ट्रेस के साथ पवन सिंह कमर मटकाते नजर आ रहे हैं. रिलीज के साथ ही गाना यूट्यूब पर छा गया है.
Aashram की एक्ट्रेस के साथ नजर आए Pawan Singh
पवन सिंह ने हाल ही में अपना नया होली गीत रिलीज किया है. इस गाने में उनके साथ वेबसीरीज आश्रम एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) नजर आ रही हैं. व्हाइट ड्रेस में त्रिधा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं पवन सिंह और त्रिधा जबदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.
Salim Sulaiman ने कंपोज किया भोजपुरी गाना
पवन सिंह का गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं गाने को पवन सिंह और शार्वी यादव ने गाया है. गाने को संगीत सलीम सुलेमान (Salim Sulaiman) ने दिया है. पहली बार किसी भोजपुरी गाने को बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर ने कंपोज किया है. गाना मर्चेंट्स रिकॉर्ड्स (Merchant Records) ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. बता दें कि इसके ऑनर सलीम-सुलेमान ही हैं. गाना लंबे समय से चर्चा में था, पवन सिंह ने कई बार गाने से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ साझा भी की थी.
यह भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana संग 20 साल के रिश्ते पर बोलीं Tahira Kashyap, देखिए ये VIDEO
पवन सिंह के गाने हैं हिट
इससे पहले भी पवन सिंह कई होली सॉन्ग रिलीज कर चुके हैं. जिसमें लहंगवा लस-लस करता, घासाई रंग सगरी, लहे लहे रंगब सलवरवा शामिल है.
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan का ‘Chehre’ लुक मचा रहा धमाल, जानिए कब आएगा ट्रेलर
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें