बीते 6 महीने में बॉक्स ऑफिस पर बरसे 2000 करोड़, ‘शमशेरा’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी मूवी को बचानी है लाज

120
बीते 6 महीने में बॉक्स ऑफिस पर बरसे 2000 करोड़, ‘शमशेरा’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी मूवी को बचानी है लाज

बीते 6 महीने में बॉक्स ऑफिस पर बरसे 2000 करोड़, ‘शमशेरा’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी मूवी को बचानी है लाज

कोविड के चलते करीब दो साल तक सिनेमाघर बंद रहने के बाद जहां इंडस्ट्री के तमाम लोगों को इस बात की चिंता सताने लगी थी कि पता नहीं सिनेमा खुलने के बाद दर्शक वापसी भी करेंगे या नहीं। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना था कि दो साल घरों पर बंद रहने के बाद दर्शक सिनेमाघरों में बंपर वापसी करेंगे। बेशक साल 2022 के पहले हाफ में बॉक्स ऑफिस पर हुई 2000 करोड़ की कमाई ने दिखा दिया कि दर्शक जोरदार वापसी के लिए तैयार हैं। कोरोना की तीसरी लहर के चलते 11 फरवरी को वैलंटाइंस वीक से दोबारा फिल्मों की लगातार रिलीज का सिलसिला शुरू हुआ।

सही मायनों में छह में से करीब चार का ही वक्त मिला
इंडस्ट्रीवालों को सही मायनों में छह में से करीब चार का ही वक्त मिला और उसमें भी बॉलिवुड की फिल्में वह कमाल नहीं दिखा पाईं। खासकर अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ की फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गईं, लेकिन उनकी बजाय साउथ और हॉलिवुड की फिल्मों के चलते बॉक्स ऑफिस पर जमकर धनवर्षा हुई। खासकर साउथ फिल्मों ‘केजीएफ 2’ और ‘आरआरआर’ ने कमाई के नए रेकॉर्ड बनाए, तो हॉलिवुड फिल्म ‘डॉ स्ट्रेंज 2’ ने भी धमाकेदार अंदाज में 100 करोड़ क्लब में एंट्री की। वहीं बॉलिवुड फिल्मों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ 200 करोड़ क्लब में पहुंची, तो ‘भूल-भुलैया 2’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने 100 करोड़ क्लब में मोर्चा संभाला।

पहले हाफ में बंपर कमाई
इंडस्ट्री के जानकार मानते हैं कि कोरोना के बाद पहली बार लगातार कुछ महीने खुले सिनेमाघरों के लिहाज से इस साल के शुरुआती छह महीने काफी अच्छे रहे। इस बारे में बात करने पर वेव सिनेमाज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा कहते हैं, ‘जनवरी और फरवरी तो तीसरी वेव के बाद लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर बंद ही रहे। मार्च, अप्रैल और मई में जरूर ‘गंगूबाई’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’, ‘डॉ स्ट्रेंज’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्मों के चलते बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई हुई। लेकिन जून के महीने में पहले ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘जुग जुग जियो’ ने निराश किया। हालांकि, साल के बाकी बचे छह महीनों से हम सिनेमावालों को काफी उम्मीदें हैं। हॉलिवुड की ओर से इस दौरान काफी बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। वहीं साउथ सिनेमा की कुछ फिल्मों के भी डार्क हॉर्स साबित होने की उम्मीद हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पूरी तरह तभी गुलजार होगा, जबकि इस दौरान बॉलिवुड की बड़ी फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन करें। इनमें ‘शमशेरा’ से लेकर ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘रक्षाबंधन’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘विक्रम वेधा’ तक पर सबकी निगाहें रहेंगी। वहीं साल के आखिर में ‘रामसेतु’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्मों पर बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लौटा लाने का दारोमदार होगा।’

बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाल
प्रड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर दर्शकों की वापसी को लेकर पहले से ही आशान्वित थे। बकौल गिरीश, ‘मैं पहले से कहता आ रहा हूं कि दर्शक कोविड के दौरान घरों पर रहकर परेशान हो गए हैं और वे सिनेमा खुलने पर जोरदार वापसी करेंगे और ऐसा हुआ भी। हालांकि फर्क बस इतना है कि लॉकडाउन के दौरान दर्शकों ने दुनियाभर का कंटेंट देख लिया है। इसलिए अब वे सिर्फ अच्छे कंटेंट वाली फिल्में ही देखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि बीते दिनों कमजोर कंटेंट के चलते जहां बॉलिवुड की कई बड़ी फिल्में फ्लॉप हो गईं, वहीं साउथ और हॉलिवुड की अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों ने अपना दम दिखाया। कमजोर कंटेंट वाली साउथ और हॉलिवुड की फिल्में भी पिट गईं। वहीं बॉलिवुड की कुछ अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों को देखने दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमा पहुंचे। यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है कि दर्शक अब स्टार के नाम की बजाय फिल्म के कंटेंट को देखकर सिनेमाघर पहुंच रहा है। अब उसे इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि अच्छे कंटेंट वाली फिल्म कौन सी भाषा की है या कौन से स्टार की है। उसे सिर्फ और सिर्फ अच्छा सिनेमा देखना पसंद है। आने वाले दिनों में साउथ, हॉलिवुड और बॉलिवुड की कई अच्छी फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में, बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी रहेगा और साल का दूसरा हाफ भी पहले की तरह अच्छा होने की पूरी संभावना है।’

जानकार कहते हैं-
वेव सिनेमाज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा ने कहा, ‘जनवरी और आधी फरवरी में तो तीसरी वेव के बाद लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर बंद ही रहे। मार्च, अप्रैल और मई में जरूर बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई हुई।’

गिरीश जौहर, प्रड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट ने कहा, ‘मैं पहले से कहता आ रहा हूं कि दर्शक कोविड के दौरान घरों पर रहकर परेशान हो गए हैं और वे सिनेमा खुलने पर जोरदार वापसी करेंगे और ऐसा ही हुआ भी है।’

इन फिल्मों ने दिखाया दम
केजीएफ 2 : 435 करोड़
आरआरआर : 274 करोड़
द कश्मीर फाइल्स : 252 करोड़
भूल भुलैया 2 : 185 करोड़
डॉ स्ट्रेंज : 130 करोड़
गंगूबाई काठियावाड़ी : 129 करोड़

इन फिल्मों पर रहेगी नजर
शमशेरा
लाल सिंह चड्ढा
रक्षाबंधन
ब्रह्मास्त्र
विक्रम वेधा
रामसेतु
सर्कस
गनपत

Source link