‘हिंदुओं की आवाज दबा रहे’, बोले ‘कश्मीर फाइल्स’ वाले विवेक अग्निहोत्री, ऑक्सफर्ड में प्रोग्राम कैंसल, करेंगे केस

129


‘हिंदुओं की आवाज दबा रहे’, बोले ‘कश्मीर फाइल्स’ वाले विवेक अग्निहोत्री, ऑक्सफर्ड में प्रोग्राम कैंसल, करेंगे केस

बॉलिवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर सुर्खियों में आए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) एक बार फिर भड़के हुए हैं। दरअसल उनके एक इवेंट को ऑक्सफर्ड यूनियन (Oxford Union) ने कैंसल कर दिया है। इसके बाद नाराज विवेक अग्निहोत्री ने न केवल यूनियन पर ‘हिंदूफोबिया’ फैलाने का आरोप लगाया है बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी भी दी है। विवेक अग्निहोत्री इस समय यूरोप में अपने ह्यूमैनिटी टूर पर हैं।

‘हिंदुओं की आवाज को दबा रहे हैं’
विवेक अग्निहोत्री ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि ‘हिंदुओं की आवाज’ को दबाया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट के संग शेयर किए अपने वीडियो में कहा, ‘हिंदूफोबिक ऑक्सफर्ड यूनियन ने एक बार फिर हिंदू आवाज को दबा दिया। उन्होंने मेरा प्रोग्राम कैंसल कर दिया। उन्होंने हिंदुओं के नरसंहार को बताए जाने से कैंसल कर दिया जहां हिंदू स्टूडेंट अल्पसंख्यक हैं। इस यूनियन का चुना हुआ प्रसिडेंट एक पाकिस्तानी है। प्लीज इसे शेयर करें और मुझे इस कठिन लड़ाई में सपोर्ट करें।’

विवेक को नहीं मिली रिकॉर्डिंग की इजाजत
इससे पहले कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में भी विवेक अग्निहोत्री गए थे और वहां उन्हें अपने प्रोग्राम की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की इजाजत नहीं मिली थी। इसके बाद विवेक ने दावा किया कि उनके फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को दबाया जा रहा है क्योंकि कुछ पाकिस्तानी और कश्मीरी मुस्लिम इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अपने वीडियो मेसेज में उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि मैं यह यूरोप में ह्यूमैनिटी टूर पर हूं। यह टूर इसलिए रखा गया था क्योंकि कैंब्रिज, ऑक्सफर्ड और ब्रिटिश पार्लियामेंट जैसे कुछ प्रतिष्ठित जगहों ने मुझे इन्वाइट किया था। लेकिन जब कल मैं यहां पहुंचा तो आखिरी मिनट पर उन्होंने मुझे वीडियो रिकॉर्ड करने से रोक दिया। यह पूरी तरह से वाक स्वतंत्रता को रोकना है। यह इसलिए हुआ क्योंकि कुछ पाकिस्तानी और कश्मीरी मुस्लिम इस प्रोग्राम के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। वे लोग इस नरसंहार को मानने से इनकार करते हैं, ये लोग फासिस्ट हैं। ऐसा शायद इसलिए हो रहा है क्योंकि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई भारत सरकार मेरा समर्थन कर रही है।’
Vivek Agnihotri बोले- यह हमारा मिशन है, Kashmir की पूरी कहानी बताने तक शांत नहीं बैठेंगे
बोले- भारत सरकार के खिलाफ हैं ये लोग
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में आखिरी समय पर उनका प्रोग्राम कैंसल किया गया। इसका कारण यह बताया गया कि उस दिन कोई और प्रोग्राम बुक है। इसके बाद विवेक का प्रोग्राम 1 जुलाई के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस समय के लिए यह प्रोग्राम रिशेड्यूल किया गया है उस समय यूनिवर्सिटी में कोई स्टूडेंट नहीं होगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में अल्पसंख्यकों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है। विवेक ने कहा, ‘मेरा प्रोग्राम कैंसल करना लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई भारत सरकार को खारिज करना है।’ विवेक ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोग उन्हें इस्लाम विरोधी साबित करना चाहते हैं।
navbharat times -Vivek Agnihotri ने घ‍िनौना काम किया है- ट्विटर पर Sunanda Pushkar का नाम उछालने पर भड़के Shashi Tharoor
ऑक्सफर्ड पर बरसे विवेक
विवेक ने अपने प्रोग्राम को कैंसल होने के लिए ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब यह यूनिवर्सिटी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को बेटे और कई अफ्रीकी इस्लामिक तानाशाहों को अपने यहां जगह दे सकती है तो उन्हें अपनी आवाज क्यों उठाने देगी। इसके बाद विवेक ने कहा, ‘मुझे इस मुद्दे पर प्लीज मदद करें। मैं इनके खिलाफ एक केस करने वाला हूं। मैं अपने हुए नुकसान की भरपाई करना चाहता हूं। प्लीज मुझे सपोर्ट करें और मेरी मदद करें।’
navbharat times -The Kashmir Files पर अब Singapore में बवाल, फिल्म पर हो रही बैन लगाने की तैयारी, लेकिन क्यों?
विवाद में रही है विवेक अग्निहोत्री की फिल्म
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि एक वर्ग का मानना है कि उन्होंने यह फिल्म सत्ताधारी पार्टी की मानसिकता से बनाई है और इसमें कई काल्पनिक बातें कही गई हैं। कई लोगों ने इसे सांप्रदायिक और मुस्लिमों के प्रति घृणा फैलाने वाली बताया है। हालांकि विवेक ने खुद के मुस्लिम विरोधी होने को सिरे खारिज किया है। फिल्म में विवेक की पत्नी पल्लवी जोशी के अलावा अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।



Source link