हथकड़ी खोल पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ कैदी, चार सौ मीटर पीछे दौड़ी पुलिस पकड़ने में रही नाकाम | prisoner escaped from police custody by opening handcuffs | Patrika News

38
हथकड़ी खोल पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ कैदी, चार सौ मीटर  पीछे दौड़ी पुलिस पकड़ने में रही नाकाम | prisoner escaped from police custody by opening handcuffs | Patrika News


हथकड़ी खोल पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ कैदी, चार सौ मीटर पीछे दौड़ी पुलिस पकड़ने में रही नाकाम | prisoner escaped from police custody by opening handcuffs | Patrika News

सतनाPublished: Mar 13, 2023 02:06:00 am

सेंट्रल जेल से मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाई थी पुलिस

satna police

घटना के बाद जिला अस्पताल के बाहर जांच करती पुलिस

सतना. सेंट्रल जेल में बंद हत्या का आरोपी शनिवार को जिला अस्पताल में मेडिकल चेकअप के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने कैदी की तलाश शुरू की, लेकिन शाम तक सुराग नहीं लगा सकी।
पुलिस के मुताबिक, जिला अस्पताल से फरार कैदी सिब्बी उर्फ साहब लाल भूमिया पिता कुंजल (34) को हत्या के मामले उचेहरा पुलिस ने 26 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केन्द्रीय जेल भेज दिया गया था। शनिवार को जेल में बंद आरोपी को अन्य़ 13 बंदियों के साथ मेडिकल जांच के लिए 10 पुलिस कर्मियों की अभिरक्षा में अस्पताल लाया गया। सुबह 11.30 बजे अस्पताल के बाहर बंदियों को पुलिस वैन से उतार कर मेडिकल जांच के लिए ओपीडी में लेकर पुलिस गई। इसी दौरान सिब्बी हथकड़ी खोल कर पुलिस को चमका देते हुए भाग निकला।



Source link