‘सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान को भूल गए तेजस्वी’, आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे पर बीजेपी ने खूब कोसा

111
‘सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान को भूल गए तेजस्वी’, आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे पर बीजेपी ने खूब कोसा

‘सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान को भूल गए तेजस्वी’, आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे पर बीजेपी ने खूब कोसा

Aditya Thackery Bihar Visit : आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे पर तेजस्वी को बीजेपी ने खूब सुनाया है। इस दौरान बीजेपी ने महागठबंधन और खासतौर पर RJD को सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की याद दिलाई है। बीजेपी ने कहा है कि तेजस्वी आखिर ऐसे लोगों से मिल कैसे रहे हैं।

 

आदित्य ठाकरे की तेजस्वी से मुलाकात

हाइलाइट्स

  • आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे पर बीजेपी भयंकर गरम
  • बीजेपी ने तेजस्वी यादव को खूब सुनाया
  • ‘सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान को भूल गए तेजस्वी’
  • आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे पर बीजेपी ने खूब कोसा
पटना: बिहार में ठाकरे और यादव की जुगलबंदी पर बीजेपी ने कड़ा प्रहार किया है। उद्धव ठाकरे के बेटे और बाल ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे पर बीजेपी ने महागठबंधन और खासकर आरजेडी को घेर लिया है। बीजेपी ने इस दौरान तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है। बीजेपी ने तेजस्वी यादव को सुशांत सिंह यादव और दिशा सालियान की याद दिलाई है। बीजेपी ने पूछा है कि बिहार विरोधी मानसिकता वाले नेताओं से तेजस्वी मिल कैसे रहे हैं, उन्हें तो ऐसी मुलाकात का बहिष्कार करना चाहिए। यही नहीं इस दौरान बीजेपी ने आदित्य ठाकरे, संजय राउत और उद्धव ठाकरे को भी खरी-खोटी सुनाई है।

आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे पर बीजेपी गरम
बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने आदित्य ठाकरे के बिहार दौरे पर तीखा हमला बोला है। निखिल आनंद ने कहा है कि ‘सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की संदेहास्पद मृत्यु के बाद आदित्य ठाकरे, संजय राउत और उद्धव ठाकरे ने जिस तरह का बर्ताव किया था, उसे हम कभी भूल नहीं सकते। तेजस्वी को बिहार विरोधी मानसिकता और सुशांत की मौत के जिम्मेदार संदिग्ध चरित्र वाले लोगों से मिलने का बहिष्कार करना चाहिए।’
navbharat times -Kurhani Upchunav: नाराज वोटर करेंगे कुढ़नी का फैसला! ये नया ‘खेला’ जानकर उड़ जाएगी NDA और महागठबंधन की नींद
ठाकरे परिवार और संजय राउत का नार्को टेस्ट हो- BJP
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद यहीं नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने ठाकरे परिवार और संजय राउत के नार्को टेस्ट की मांग भी कर दी। निखिल ने कहा कि ‘सुशांत- दिशा की मौत के बाद, MVA सरकार बॉलीवुड के बेबी-बाबा, ड्रग- हवाला- अंडरवर्ल्ड माफियाओं के संरक्षक के रूप में दिखी। जिस तरह सबूतों को नष्ट किया और सीबीआई जांच का विरोध किया, वह संदेह पैदा करता है। मैं चाहता हूं कि इन संरक्षकों का नारको टेस्ट हो। भगवान हमें न्याय दें।’
navbharat times -Maharashtra Crisis: ‘उद्धव-आदित्य का नार्को टेस्ट हो जाए तो सामने आ जाएगा सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच’… बीजेपी नेता का सनसनीखेज दावा
बीजेपी के बयान के मायने
बिहार बीजेपी को बखूबी पता है कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ऐसा इमोशन है जो बिहार के हर युवा को एक तार में बांधे हुए है। ऊपर से महाराष्ट्र में बिहारी छात्रों और मजदूरों की पिटाई को भी लोग नहीं भूले हैं। ऐसे में बीजेपी ने एक तरह से तेजस्वी को अपने दांव में घेर तो लिया ही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News