इंदौर के लिए अपनी ग्लोबल ब्रांडिंग का दुर्लभ मौका, मुख्यमंत्री बोले आप कोई कसर नहीं छोडेंगे, पर दिल है कि मानता नहीं | rare chance for globle branding | Patrika News

103
इंदौर के लिए अपनी ग्लोबल ब्रांडिंग का दुर्लभ मौका, मुख्यमंत्री बोले आप कोई कसर नहीं छोडेंगे, पर दिल है कि मानता नहीं | rare chance for globle branding | Patrika News

इंदौर के लिए अपनी ग्लोबल ब्रांडिंग का दुर्लभ मौका, मुख्यमंत्री बोले आप कोई कसर नहीं छोडेंगे, पर दिल है कि मानता नहीं | rare chance for globle branding | Patrika News

मुख्यमंत्री प्रवासी भारतीय सम्मेलन की समीक्षा सहित चार विभिन्न आयोजनों के सिलसिले में इंदौर में थे। नागरिकों से संवाद में उन्होंने आगे कहा, आने वाले दो-तीन महीनों में चार बड़े आयोजन हो रहे हैं। नागरिक, जनप्रतिनिधि व अफसरों के पास इंदौर की ग्लोबल ब्रांडिंग का दुर्लभ मौका है। नागरिक इस मौके पर इंदौरियत को दुनिया में स्थापित करने का कोई मौका नहीं छोड़े। उन्होंने कहा, इंदौर के साथ मप्र की भी ब्रांडिंग अच्छे से हो इस बात का भी ध्यान रखें।

इंदौर प्रवास के दौरान वे एमएसएमई-स्टार्ट अप सशक्तिकरण व क्षमता वृदि के लिए आयोजित एमओयू कार्यक्रम, प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा तथा भंवरकुंआ व खजराना फ्लाय ओवर शिलान्यास आयोजन में शामिल रहें। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शहर की ब्रांडिंग और प्रवासियों की आवभगत के लिए प्रबुध्द नागरिक व संगठनों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा, आगामी जनवरी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा। सम्मेलन में 80 देशों से प्रवासी भारतीय आ रहे हैं। जीआईएस में उद्योगपति व निवेशक आएंगे। इसके अलावा जी-20 की बैठक में विकसित देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे व जनवरी-फरवरी में खेलो इंडिया में देशभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। यह शहर को नई उंचाईयां देंगे। मुझे पता है, आप अतिथियों को जान से ज्यादा संभालकर रखेंगे, लेकिन दिल है कि मानता नहीं है। इस दौरान अफसर, जनप्रतिनिधियों व नागरिक संगठनों को समन्वय से काम करने की हिदायत भी दी।
आपका साथ मिलेगा तो बच्चे चमत्कार कर देंगे
एमएसएमई व स्टार्टअप एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, स्वच्छता के साथ प्रदेश के बच्चे स्टार्टअप में भी धूम मचा रहे हैं। उन्हें मदद मिल गई तो वे चमत्कार कर देंगे। इस दौरान दस संगठनों के सीईओ के साथ एमओयू साइन किए गए। जिनमें प्रमुख रूप से ओएनडीसी,टाई ग्लोबल,एचडीएफसी बैंक, एसोचेम, सिडबी, योर स्टोरी, एमवन एक्सचेंज व अन्य शामिल है। कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सचिव पी नरहरि सहित सीईओ मौजूद रहें।

चित्रमय किताब प्रकाशित करें
समीक्षा के दौरान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, प्रवासी भारतीयों को मप्र व मालवा के इतिहास, पर्यटन, संस्कृति से अवगत कराने के लिए एक चित्रमय किताब प्रकाशित की जा सकती है। मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को इसे तैयार करने के लिए कहा।
होम स्टे निशुल्क रखें
मेहमानों को होम स्टे के सुझाव पर संभागायुक्त ने योजना बताई तो उन्होंने कहा, इसे निशुल्क रखें। पहले से चिन्हिंत कर जांच लें। पर्यटन स्थलों तक आवाजाही के लिए मार्गों की िस्थति ठीक कर लें। सांसद लालवानी ने सुझाव दिया, खंडवा रोड पर तीन चार दिन ट्रैफिक बंद रखें, जिससे ओकांरेश्वर जाने में जाम का सामना नहीं करना पड़े। सीएम ने विकल्प तैयार करने के लिए कहा है।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News