सनराइजर्स के घर में जीत की हैट्रिक लगाएगी मुंबई इंडियंस, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

25
सनराइजर्स के घर में जीत की हैट्रिक लगाएगी मुंबई इंडियंस, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल


सनराइजर्स के घर में जीत की हैट्रिक लगाएगी मुंबई इंडियंस, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 25वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें के लिए लीग में यह पांचवा मुकाबला होगा। अब तक खेले गए चार-चार मैचों में दोनों टीमों को दो में हार और दो में जीत मिली है। ऐसे में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला टक्कर की होने की उम्मीद है। शुरुआती मैचों में हार के बाद सनराइजर्स और मुंबई की टीम अब अपने लय में आ चुकी है।सनराइजर्स की टीम ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से हराया था। टीम के लिए हैरी ब्रूक ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान एडेन मार्करम ने भी पचासा ठोका था। हालांकि टीम के लिए गेंदबाजी एक कमजोर कड़ी रही है।

वहीं मुंबई की टीम भी दो मैचों में मिली हार के लय में लौट चुकी है। मुंबई ने भी अपने पिछले मैच में केकेआर को हराया था। टीम के लिए ईशान किशन ने दमदार अर्धशतक जड़ा था जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी तूफानी बल्लेबाजी की थी।

ऐसे में राजीव गांधी स्टेडियम में उम्मीद है कि बल्लेबाजी में खूब चौके और छक्के देखने को मिलेंगे। क्योंकि दोनों ही टीमों के बल्लेबाज अपने शानदार लय में आ चुके हैं। हालांकि इससे पहले आइए जानते हैं क्या कहती है यहां की पिच रिपोर्ट।

कैसी है हैदराबाद की पिच?

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच का इतिहास रहा है कि यह बल्लेबाजों के लिए यह मददगार रही है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन का रहा है। दिन में गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक फायदा मिल सकता है। वहीं दूसरी पारी में गेंद हल्की धीमी रहती जिसके कारण दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।

ऐसा ही कुछ सनराइजर्स और मुंबई के बीच मुकाबले में भी देखने को मिल सकता है। हालांकि यह टॉस के दौरान ही पता चलेगा कि सिक्का उछलने के बाद कप्तान पहले क्या चुनते हैं।

क्या है मौसम का हाल?

हैदराबाद में 18 अप्रैल का मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकती है। वहीं बारिश का अनुमान भी ना के बराबर है। ऐसे में सनराइजर्स और मुंबई के बीच मुकाबले में मौसम किसी तरह की बाधा नहीं बनेगी।

दोनों टीमों का स्क्वाड-

मुंबई इंडियंस:रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, पीयूष चावला, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ड्यून जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल, झेय रिचर्डसन, आकाश मधवाल।

सनराइजर्स हैदराबाद:विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन, अनमोलप्रीत सिंह, अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे।

Arjun Tendulkar: जिसे गोद में खिलाया वह IPL खेल रहा था, बेटे अर्जुन के डेब्यू पर सचिन तेंदुलकर का टोटका!

Navbharat Times -IPL 2023: धोनी के आईपीएल से संन्यास पर ये क्या बोल गए मोईन अली, अगले सीजन में नहीं खेलेगा CSK का चैंपियन?



Source link