मोहन भागवत ने कहा- मांसाहार से पानी की बढ़ती है खपत, शाकाहारी खाने को बताया अच्छा

18
मोहन भागवत ने कहा-  मांसाहार से पानी की बढ़ती है खपत, शाकाहारी खाने को बताया अच्छा

मोहन भागवत ने कहा- मांसाहार से पानी की बढ़ती है खपत, शाकाहारी खाने को बताया अच्छा

उज्जैन: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बुधवार को लोगों से जल संरक्षण की अपील करते हुए कहा कि बूचड़खानों और इससे जुड़े उद्योगों के कारण पानी की खपत बढ़ती है और प्रदूषण भी होता है। उन्होंने दीनदयाल शोध संस्थान और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जल संरक्षण पर आयोजित सम्मेलन ‘सुजलाम’ में अपने संबोधन में यह बात कही। भागवत ने कहा, ‘‘वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह माना जाता है कि शाकाहारी होना अच्छा है। मांसाहार से पानी की खपत बढ़ती है। लेकिन अब उसका उद्योग हो गया, कत्लखाने हो गये, उसमें जो प्रक्रियाएं चलती हैं उनमें तो अनाप-शनाप पानी खर्चा होता है। प्रदूषण भी बढ़ता है।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि, इसमें किसी का दोष नहीं, लेकिन इससे खुद को दूर रखना पड़ेगा यानी जिनके मांसाहार उद्योग हैं, वे तो आखिर में मानेंगे। उन्होंने कहा कि वे तभी मानेंगे, जब उनकी बनाया हुआ मीट खपेगा ही नहीं और यह तभी होगा जब कोई मांसाहार करेगा ही नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि आदतों को बदलने में समय लगता है।

खाने की बात किसी पर लादी नहीं जा सकती
भागवत ने कहा कि खाने की बात किसी पर लादी नहीं जा सकती क्योंकि धीरे-धीरे मन बदलता है। आरएसएस सरसंघचालक ने यह भी कहा कि भारत में मांसाहार करने वाले लोग संयम में रह कर ही मांसाहार करते हैं। उनका कहना था कि कई लोग श्रावण मास में और गुरूवार को मांसाहार नहीं करते। उन्होंने कहा,‘‘हमें किसी भी तरह जल का अनादर नहीं करना चाहिये। हमारी प्रकृति का सम्मान हो और इसकी सदैव पूजा की जाना चाहिये। जल का विषय गंभीर है और हमें इस बात की प्रमाणिकता से लोगों को अवगत कराना होगा। ’’

भागवत ने कहा कि अपनी-अपनी शक्ति अनुसार पंच महाभूतों पर अलग-अलग स्थानों पर कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति एकात्मवादी है। उन्होंने कहा कि देश में जल के संकट होने से विचार-विमर्श करने हेतु संगोष्ठियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा,‘‘ इस संकट से उबरने के लिये हमें अपने-अपने स्तर से उपाय ढूंढना जरूरी है।’’
इसे भी पढ़ें-
हमने 2,000 सालों तक अधर्म को धर्म समझा इसलिए अब भी मौजूद समाजिक असमानता, गुजरात में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

जैविक खेती की आवश्यकता है
भागवत ने कहा कि मनुष्य द्वारा प्रकृति पर विजय पाने की कोशिश करते रहने से पंच महाभूतों पर संकट आने लगा है। उन्होंने कहा, ‘‘ मनुष्य में अहंकार नहीं आना चाहिये। हमें पहले अपने आप में शुद्ध होकर प्रकृति को बचाने की हर प्रकार से कोशिश करना चाहिये। चाहे हमारी खेती के धंधे की पद्धति में बदलाव ही क्यों न करना पड़े। हमें अधिक से अधिक जैविक खेती करने की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा कि पानी की खपत कैसे कम हो, कम पानी में हमारा काम हो, इस पर जोर देना जरूरी है।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News