मेदांता अस्पताल ने जारी किया आजम खान का हेल्थ बुलेटिन, अभी चिंताजनक है हालत

176



<p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ:</strong> समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की स्थिति चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में बतायी जा रही है. अस्पताल ने इसकी जानकारी दी. मेदांता अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक आजम (72) के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाये जाने के बाद उनका इससे संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया है, आज भी उनको पांच लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. उनको वार्ड में क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबीयत अभी चिंताजनक लेकिन नियंत्रण में है.</p>
<p style="text-align: justify;">अस्पताल ने बताया कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति अभी स्थिर है. उन्हें भी डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है. मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयत्नशील है. गौरतलब है कि रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को पिछली नौ मई को कोविड-19 संक्रमण के कारण लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कोविड पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला की 30 अप्रैल को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. 2 मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी लेकिन उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से इनकार कर दिया था. हालांकि, तबीयत बिगड़ने के बाद 9 मई को वो लखनऊ आने के लिए राजी हो गए थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जेल में हैं बंद&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि, जमीन हथियाने, अतिक्रमण और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में आजम खान अपने बेटे के साथ फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं. उनकी पत्नी को दिसंबर 2020 में अदालत ने जमानत दे दी थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p>
<h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-adityanath-said-we-never-discriminated-between-those-who-voted-for-bjp-and-those-who-did-not-1918309">योगी आदित्यनाथ बोले- हमने बीजेपी को वोट देने और नहीं देने वालों में कभी भेदभाव नहीं किया</a></h4>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>