मानगढ़ धाम में बोले मुख्यमंत्री गहलोत, ‘आजादी के 70 साल के बाद भी देश में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत’ | Democracy has strong roots in the country even after 70 years | Patrika News

141
मानगढ़ धाम में बोले मुख्यमंत्री गहलोत, ‘आजादी के 70 साल के बाद भी देश में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत’ | Democracy has strong roots in the country even after 70 years | Patrika News

मानगढ़ धाम में बोले मुख्यमंत्री गहलोत, ‘आजादी के 70 साल के बाद भी देश में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत’ | Democracy has strong roots in the country even after 70 years | Patrika News

इसलिए मानगढ़ धाम को भी राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए। सीएम गहलोत ने कहा कि गुजरात के बनासकांठा के पास भी आदिवासियों का नरसंहार हुआ था। गोविंद गुरु, बिरसा मुंडा सहित कई आदिवासी नेताओं ने समाज को जागृत करने का भी काम किया। गहलोत ने कहा कि पूरी दुनिया में जलियांवाला बाग की शहादत को याद किया जाता है लेकिन मानगढ़ धाम की पहचान पूरे देश में नहीं है इसलिए इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए जिससे कि बच्चे भी मानगढ़ धाम की गाथाओं को पढ़ सकें।

70 साल भी देश में लोकतंत्र-संविधान की जड़ें मजबूत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी की जंग में कांग्रेस के महान नेताओं का भी बड़ा योगदान है। पंडित नेहरू, मौलाना अबुल कलाम, आजाद सरदार पटेल जैसे नेताओं ने आजादी की जंग में जेल यात्राएं कीं। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान बना दिया। जो देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था वो देश आज विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आकर खड़ा हो चुका है। आज भी देश में आजादी के 70 साल के बाद लोकतंत्र संविधान की जड़ें मजबूत हैं।

प्रधानमंत्री को पूरी दुनिया में मिलता है सम्मान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री वागड़ की ऐतिहासिक धरा पर आए हैं जहां पर कई क्रांतिकारी नेता पैदा हुए हैं। मामा बालेश्वर, हरिदेव जोशी, माणिक्य लाल वर्मा जैसे नेता पैदा हुए हैं तो वहीं महाराणा प्रताप के शौर्य साहस और बलिदान को पूरी दुनिया में याद किया जाता है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगर दूसरे देशों की यात्रा पर जाते हैं तो उन्हें खूब सम्मान मिलता है यह सम्मान उन्हें इसलिए मिलता है क्योंकि वो जिस देश से आए हैं वो महात्मा गांधी का देश है, दूसरे देशों के लोग जब सुनते हैं कि कोई महात्मा गांधी के देश से आएं तो उन्हें भी गर्व महसूस होता है।

प्रधानमंत्री ने नहीं की राष्ट्रीय स्मारक की घोषणा
हालांकि मानगढ़ धाम जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की मांग उठाने के बाद संभावना यही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने संबोधन में मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की घोषणा कर सकते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी कोई घोषणा अपने संबोधन में नहीं की। जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।

वीडियो देखेंः- pm modi Mangarh Dham LIVE : CM Ashok Gehlot का Live संबोधन



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News