महाराष्ट्र के गवर्नर का पद छोड़ना चाहता हूं… भगत सिंह कोश्यारी ने मोदी से जताई इच्छा, करना चाहते हैं ये काम

17
महाराष्ट्र के गवर्नर का पद छोड़ना चाहता हूं… भगत सिंह कोश्यारी ने मोदी से जताई इच्छा, करना चाहते हैं ये काम

महाराष्ट्र के गवर्नर का पद छोड़ना चाहता हूं… भगत सिंह कोश्यारी ने मोदी से जताई इच्छा, करना चाहते हैं ये काम


मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पद से हटने की इच्छा जताई है। एक ट्वीट के जरिए कोश्यारी ने कहा है कि हाल ही में पीएम मोदी के मुंबई दौरे के वक्त उन्होंने यह बात पीएम तक भी पहुंचा दी है। छत्रपति शिवाजी महाराज पर बयान को लेकर छिड़े सियासी विवाद के बाद कोश्यारी के पद छोड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कोश्यारी ने कहा है कि वह बतौर राज्यपाल महाराष्ट्र में बिताए गए तीन साल के कार्यकाल को कभी भूल नहीं पाएंगे।

‘मुंबई दौरे में पीएम मोदी को बताया’

महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री के मुंबई दौरे में मैंने उनको अपनी इच्छा के बारे में बता दिया है। मैंने पीएम मोदी से कहा है कि मैं सभी राजनैतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं। अपने जीवन का बाकी हिस्सा मैं पढ़ने, लिखने और दूसरी गतिविधियों में बिताना चाहता हूं।’

‘महाराष्ट्र से मिला प्यार कभी भूल नहीं सकता’
कोश्यारी ने ट्वीट करते हुए साफ रूप से गवर्नर पद से विदाई के संकेत दिए हैं। कोश्यारी ने एक और ट्वीट में कहा, ‘महाराष्ट्र जैसे महान राज्य के राज्य सेवक या राज्यपाल के तौर पर काम करना मेरे लिए बहुत ही सम्मान और गर्व का विषय है। महाराष्ट्र साधुओं, समाजिक कार्यकर्ताओं और बहादुर योद्धाओं की धरती है। पिछले तीन साल से छोड़ा ज्यादा अरसे से महाराष्ट्र के लोगों से मिले प्यार और सम्मान को मैं कभी भूल नहीं सकता।’

Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari का ये बयान वहां की पॉलिटिक्स को नया मुद्दा दे देगा!

Uddhav Thackeray: शिवाजी का अपमान करने वाले राज्यपाल PM मोदी के मंच पर…इसका मतलब क्या? उद्धव ठाकरे का सवाल
कोश्यारी के शिवाजी वाले बयान पर विवाद
महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने एक कार्यक्रम में कहा था, ‘हम जब मिडिल स्कूल, हाईस्कूल में पढ़ते थे तो हमारे टीचर हमसे पूछते थे, आपका पसंदीदा नेता कौन है? जिसे सुभाषचंद्र बोस अच्छे लगे, जिसे जवाहरलाल नेहरू अच्छे लगे या जिसे महात्मा गांधी अच्छे लगते थे, उसे हम अपना हीरो बताते थे। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि कोई आपसे पूछे कि हू इज योर आइकन, हू इज योर फेवरिट हीरो, तो आपको बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। यहीं महाराष्ट्र में आपको मिल जाएंगे।’

navbharat times -क्या करूं, मेरा मार्गदर्शन कीजिए… शिवाजी के अपमान पर घिरे ‘बेबस’ कोश्यारी ने अमित शाह को लिखा पत्र
navbharat times -Maharashtra Politics: महाराष्‍ट्र के पुराने हीरो हैं छत्रपति शिवाजी, नए गडकरी-पवार… भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर भड़की श‍िवसेना
इसी कार्यक्रम में शिवाजी का जिक्र करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने आगे कहा, ‘शिवाजी तो पुराने युग की बात हैं। मैं नए युग की बात कह रहा हूं, यहीं मिल जाएंगे। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक, यहीं मिल जाएंगे आपको आपके आइकन।’ कोश्यारी के इस बयान के बाद महाराष्ट्र में सियासी घमासान मच गया था। महाविकास अघाड़ी ने कोश्यारी के इस्तीफे की मांग की थी। वहीं उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने भी कोश्यारी पर हमला बोला था।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News