मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रेस वार्ता में बड़ा ऐलान

11
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रेस वार्ता में बड़ा ऐलान

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की प्रेस वार्ता में बड़ा ऐलान

Jaipur News: मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की राजधानी जयपुर में प्रेस वार्ता बुलाई। उन्होंने कहा कि जयपुर पहले की तरह से ही अविभाजित रहेगा। उन्होंने कहा कि जयपुर जिले में इसीलिए CM की ओर से कोई विशेषाधिकारी नहीं लगाया गया। सीएम की ओर से बजट भाषण में जयपुर को 2 जिलों में विभाजित करने की घोषणा की गई थी।

 

Jaipur News In Hindi | जयपुर : राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने जयपुर के विभाजन और दो जिले बनाए जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा का खंडन किया। एक प्रेस वार्ता में मंत्री ने दावा किया कि जयपुर पहले की तरह से ही अविभाजित रहेगा। उन्होंने यह भी किया कि जयपुर जिले में इसीलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोई विशेषाधिकारी नहीं लगाया गया है। अब जयपुर नगर निगम हेरिटेज और जयपुर नगर निगम ग्रेटर दोनों जयपुर में ही रहेंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी 19 नए जिलों की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस वर्ष अपने बजट भाषण में 19 नए जिलों की घोषणा की थी। इनमें जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण भी शामिल थे। जयपुर के दो टुकड़े होने थे। इस घोषणा के बाद से ही सरकार के ही कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया।अब चुनावी साल में जनता का समर्थन भी मिलता दिखा तो मंत्री ने गहलोत की घोषणा के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल दिया। बता दें कि जयपुर के साथ ही सीएम ने अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा को जिला बनाने की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने बांसवाड़ा, पाली एवं सीकर को संभाग बनाने की घोषणा की गई।
navbharat times -Rajasthan Politics: दौसा में सचिन की मेगा रैली से राजस्थान में आएगा सियासी तूफान, जान लीजिए पायलट का पूरा प्लान

सीएम चाहते हैं जयपुर से सबसे ज्यादा फायदा मिले

राजधानी जयपुर में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर आगे भी जयपुर ही रहेगा। उसे उत्तर और दक्षिण में नहीं बांटा जाएगा। उनका कहना है कि जयपुर की अपनी पहचान, अपनी संस्कृति है। यदि जयपुर को उत्तर और दक्षिण में बांट देंगे तो बड़ा अजीब लगेगा। जयपुर को एक रखने की मुहिम छेड़ने वाले मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भी नहीं चाहते हैं कि जयपुर का बंटवारा हो। उनकी सोच महज ये है कि जयपुर को सबसे ज्यादा फायदा कैसे पहुंचाया जाए? navbharat times -Jaipur News : कन्हैया लाल की हत्या मामले में राजेंद्र राठौड़ का Ashok Gehlot पर हमला, कहा CM ने नहीं निभाया अपना वादा

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News