ब्रिटेन में लिज सरकार पर संकट गहराया: वित्त मंत्री के बाद भारतीय मूल की गृह मंत्री का भी इस्तीफा, शाप्स बने नए गृहमंत्री | Liz Trouble:Home Minister Suella Braverman also resigned after Finance | Patrika News

125
ब्रिटेन में लिज सरकार पर संकट गहराया: वित्त मंत्री के बाद भारतीय मूल की गृह मंत्री का भी इस्तीफा, शाप्स बने नए गृहमंत्री | Liz Trouble:Home Minister Suella Braverman also resigned after Finance | Patrika News

ब्रिटेन में लिज सरकार पर संकट गहराया: वित्त मंत्री के बाद भारतीय मूल की गृह मंत्री का भी इस्तीफा, शाप्स बने नए गृहमंत्री | Liz Trouble:Home Minister Suella Braverman also resigned after Finance | Patrika News

निजी मेल से सरकारी दस्तावेज भेजना बताया गलती पूर्व सचिव ब्रेवरमैन ने दावा किया कि वह अपने व्यक्तिगत ईमेल से एक आधिकारिक दस्तावेज भेजने में ‘गलती’ के कारण इस्तीफा दे रही थीं। हालाँकि, इस्तीफे का दूसरा और तीसरा पैराग्राफ प्रधानमंत्री की परोक्ष आलोचना प्रतीत होता है। ब्रेवरमैन ने लिखा: ‘सरकार का काम अपनी गलतियों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने वाले लोगों पर निर्भर करता है।…यह नाटक करना कि हमने गलतियाँ नहीं की हैं, इस तरह आगे बढ़ना जैसे कि हमें कोई नहीं देख रहा …और यह उम्मीद करना कि चीजें जादुई रूप से सही होंगी, गंभीर राजनीति नहीं है।’ ‘मैं एक गलती की है; मैं जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं; मैं इस्तीफा देती हूं।’

वादों को तोड़ा ब्रेवरमैन ने अपने इस्तीफे में आगे लिखा है कि, “हमने न सिर्फ़ अपने मतदाताओं से किए गए वादों को तोड़ा है, बल्कि ये सरकार अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर भी प्रतिबद्ध नहीं दिखाई देती। घोषणापत्र में कहा गया था कि हम माइग्रेशन को कम करेंगे। इसमें खासतौर से उस अवैध माइग्रेशन को रोकना था जिसमें जल मार्ग से लोग अवैध तरीके से देश में प्रवेश करते हैं।” इसे भी सीधे तौर पर पीएम लिज ट्रस की आलोचना ही माना जा रहा है।

सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि गृह मंत्रालय में काम करना उनके लिए बड़े सम्मान की बात रही है। उन्होंने लिखा, यहां रहने के बाद एक बात मुझे साफ हुई है कि ब्रिटिश लोगों की प्राथमिकताओं को पूरा करने के मामले में बहुत कुछ करना है…। उन्होंने लिखा कि वे विशेष तौर पर उन पुलिसकर्मियों और महिलाओं का धन्यवाद करती हैं जो सीमा पर काम कर रहे हैं।

पार्टी के अंदर ही ट्रस का विरोध शुरू इस बीच, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद पर लिज़ ट्रस के बने रहने को लेकर अटकलें तेज़ होती जा रही हैं। सोमवार को ही क्वाज़ी क्वार्टेंग ने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दिया था जिसके बाद जेरेमी हंट को नया वित्त मंत्री बनाया गया। प्रधानमंत्री पद के लिए अपने प्रचार के समय लिज़ ट्रस ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और टैक्स कटौती के जो वादे किए थे अब वे उनसे यू-टर्न ले रही हैं। जो फै़सले क्वाज़ी क्वार्टेंग ने वित्त मंत्री के रूप में लिए थे उन्हें नए वित्त मंत्री ने पलट दिया है।

देश में हो रही आचोलना के बीच कंजर्वेटिव पार्टी में भी लिज़ ट्रस का विरोध शुरू हो गया है।

भारत के खिलाफ बयान के कारण निशाने पर थीं ब्रेवरमैन

सुएला भारत के खिलाफ बयान देने के कारण कुछ दिनों से निशाने पर थीं। प्रधानमंत्री लिज ट्रस मंत्रिमंडल से पिछले एक हफ्ते में यह दूसरे मंत्री का इस्तीफा है। इससे पहले टैक्स कटौती के मसले पर हो रही आलोचना के बाद लिज ट्रस ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त कर दिया था। पिछले महीने ही ब्रिटेन में लिज ट्रस के नेतृत्व में नई सरकार बनी है, जो अपने आर्थिक फैसलों जैसे टैक्स कटौती को लेकर विवादों में है। वहीं, पिछले हफ्ते ब्रिटिश मंत्री ब्रेवरमैन ने संकेत दिया था, कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौता दिवाली तक होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि एक सप्ताह बाद ही सुएला अपने फैसले से पलट गईं थी। वीजा अवधि को लेकर भारतीयों पर अपनी हालिया विवादास्पद टिप्पणी से यू टर्न लेने के प्रयास में मंत्री ने कहा था कि ब्रिटेन के गांव, कस्बे और शहर भारत से आप्रवासन द्वारा समृद्ध हुए हैं। स्वाभाविक रूप से दोनों देशों के लिए एक साथ काम करना आर्थिक जरूरत है, यही वजह है कि हम एक व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने के लिए हम इतने उत्सुक हैं।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News