बीजेपी ने अपने पुराने चेहरों पर खेला दांव, कई उम्मीदवार लगाएंगे हैट्रिक तो कई जीत का सिक्सर | BJP first candidates list played its bet on its old faces | Patrika News

5
बीजेपी ने अपने पुराने चेहरों पर खेला दांव, कई उम्मीदवार लगाएंगे हैट्रिक तो कई जीत का सिक्सर | BJP first candidates list played its bet on its old faces | Patrika News

बीजेपी ने अपने पुराने चेहरों पर खेला दांव, कई उम्मीदवार लगाएंगे हैट्रिक तो कई जीत का सिक्सर | BJP first candidates list played its bet on its old faces | News 4 Social

लिस्ट (BJP Candidate First List) में तीन उम्मीदवार ऐसे भी हैं जो पांच बार के सांसद रह चुके हैं और इस बार सांसदी का सिक्सर लगाने को तैयार हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति समेत कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो पहले दो बार सांसद रह चुके हैं और अब उसी सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में हैं। 51 उम्मीदवारों में 44 मौजूदा सांसदों को फिर से टिकट देकर भाजपा ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि उन्हें अपने मौजूदा प्रत्याशियों पर भरोसा बरकरार है।

इन्हें है टिकट कटने का डर! (BJP Candidate First List)

वहीं भाजपा ने अभी एक दांव अपने पाले में रखा है। उन्होंने अभी 29 सीटों पर अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। जिसके बाद उस सीट के सांसदों में खलबली का माहौल है। क्योंकि चर्चा है इनमें से कुछ सीटें सहयोगी दलों को खाते में जा सकती हैं। और कुछ नए चेहरों को भी मौका देने की बात हो रही है। कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह, गाजियाबाद से सांसद वी.के. सिंह, सुल्तानपुर से मेनका गांधी और पीलीभीत से वरुण गांधी की सीट पर पहली लिस्ट (BJP Candidate First List) में उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

होली पर 10 बार पोशाक बदलेंगे बांकेबिहारी, ठंडाई, चाट- चटौनी और आलू की जलेबियों का लगेगा भोग

 

वरुण गांधी की जगह इन्हें मिलेगा टिकट (Varun Gandhi Ticket)

ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की जगह कैसरगंज से उनके बेटे प्रतीक भूषण शरण सिंह को मौका दिया जा सकता है। वहीं, पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह बीजेपी उनकी मां मेनका गांधी पर भरोसा जता सकती है। इन सीटों के अलावा यूपी की चर्चित सीटों जैसे रायबरेली, प्रयागराज और कानपुर पर अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है। इससे यह पता चलता है कि इन सीटों पर बीजेपी कुछ बड़ी प्लानिंग में है।

यह भी पढ़ें

गाजीपुर लोकसभा सीट पर दो ‘जानी दुश्मन’ में होगी जंग, अब तक इनकी गैंगवार में मारे गए हैं दो दर्जन लोग

विनिंग सिक्सर लगाने की तैयारी में साक्षी, भानु और जयप्रकाश (BJP Candidate First List)

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, जालौन की सीट से मौजूदा सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा और हरदोई से सांसद जय प्रकाश रावत पहले से पांच बार के सांसद रहे चुके हैं और बीजेपी ने इस बार के चुनाव में उनपर एकबार फिर से भरोसा जताया है। जिसकी वजह से उनकी कोशिश है कि इस बार जीत का वे विनिंग सिक्सर लगा पाएं।



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News