प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी, गंगानगर में सेना बुलाई सेना | Monsoon rains continue, army called in Ganganagar | Patrika News

40
प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी, गंगानगर में सेना बुलाई सेना | Monsoon rains continue, army called in Ganganagar | Patrika News

प्रदेश में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी, गंगानगर में सेना बुलाई सेना | Monsoon rains continue, army called in Ganganagar | Patrika News

कल से बारिश की गतिविधियां कम होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान अधिकतर स्थानों पर बारिश जारी रहेगी। रविवार से मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर रूख होने से जोधपुर व बीकानेर संभाग में बारिश में कमी आएगी। वहीं पूर्वी राजस्थान में भी शुक्रवार से कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।

बीसलपुर का जलस्तर 309.13 आरएल मीटर दर्ज
जयपुर सहित अन्य जिलों की पेयजल की लाइफलाइन वाले बीसलपुर बांध के जलस्तर में कमी दर्ज की गई। शुक्रवार को बांध का जलस्तर बीते 24 घंटे में एक सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई। सुबह का जलस्तर 309.13 आरएल मीटर दर्ज किया गया। तेज बारिश होने के बाद भराव क्षेत्र में त्रिवेणी के चलने का इंतजार आगामी दिनों में खत्म होने के आसार हैं। इसके साथ ही प्रदेश के बांसवाड़ा स्थित सुरवानिया बांध में तीन गेट खोलकर पानी की निकासी की गई।

यहां बरसे मेघ
प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश आज सुबह तक गंगानगर में 260 एमएम, हिंदूमल कोट में 119.5, पदमपुर में 115, मिर्जेवाला में 108.8, चुनावाद में 84.4, हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में 16, उदयपुर के खेरवाड़ा में 120, गोगुंदा में 90, सेई डेम में 70, अजमेर के जवाजा में 30, अलवर के नीमराना में 72, बांसवाड़ा के बागीडोरा में 49, केशवपुरा में 43, लोहारिया में 43, बांसवाड़ा में 33, बारां के अंता में 30, बाड़मेर के सिवाना में 49, गडरा रोड में 48, भरतपुर के नगर में 29, भीलवाड़ा के गंगापुर में 68, साहरड़ा में 68, जेतपुरा में 60, जहाजपुर में 47, बिजोलिया में 43, शक्करगढ़ में 40, करेडा में 37, मांडलगढ में 37, बूंदी में 43, हिंडौली में 36, चूरू में 37, डूंगरपुर के गलियाकोट में 66, आसपुर में 62, डूंगरपुर में 45, जयपुर में 22.4, जैसलमेर के रामगढ़ में 80,फतेहगढ़ में 65 एमएम बारिश दर्ज की गई। प्रतापगढ़, सिरोही, सीकर, राजसमंद, नागौर, पाली, करौली, कोटा, टोंक में भी मेघ मेहरबान हुए।

श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश, सेना बुलाई
गंगानगर में भारी बारिश के बाद अब सेना को बुलाया गया है। कलक्टर रुक्मणि सिहाग ने सेना बुलाने का प्रोसेस शुरु कर दिया हैं। गंगानगर के अधिकतर क्षेत्र भारी बारिश के चलते लबाबल हो गए हैं। सडक़ें दरिया बन गई हंै। जिला प्रशासन के राहत एवं बचाव कार्य में लगे संसाधन जवाब दे गए हैं। पानी निकासी व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है। एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने बताया कि शहर में बारिश बहुत ज्यादा हुई है इस कारण पानी निकासी व माकूल व्यवस्था के लिए सेना को बुला लिया गया है और पंंप आदि लगाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News