प्रदेश में कानून -व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने थानों को जारी किये निर्देश | Uttar Pradesh Chief Minister In Action Regarding Law And Order | Patrika News

128

प्रदेश में कानून -व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने थानों को जारी किये निर्देश | Uttar Pradesh Chief Minister In Action Regarding Law And Order | Patrika News

.प्रदेश के प्रत्येक पुलिस थाने में आम जनता के लिए स्वच्छ वातावरण स्थापित हो

.जनसामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेयजल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए

.अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाकर सुरक्षा- सुशासन व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय

.गोरखपुर का थाना राजघाट निर्देशों के क्रम में किया गया चुस्त दुरुस्त

लखनऊ

Published: April 15, 2022 03:22:23 pm

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून -व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, सुशासन एवं शांति -व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए हैं। प्रत्येक पुलिस थाने में आम जनता के लिए स्वच्छ वातावरण स्थापित करते हुए जनसामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेयजल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे आम जनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए थाने पर आ सके।

प्रदेश में कानून -व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने थानों को जारी किये निर्देश

थाने को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के साथ साथ वृक्षारोपण आदि के कार्य कराए जाय। साथ ही प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान चलाकर सुरक्षा- सुशासन व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उपरोक्त निर्देशित बिंदुओं के संबंध में बताया कि जनपद गोरखपुर के थाना राजघाट में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेकर पूरे थाना स्टाफ के साथ मिलकर टीम भावना से कार्य करते हुए स्थानीय जनता के सहयोग से थाना राजघाट परिसर के जीर्णोद्धार के लिए कार्य किया गया जिसके परिणामस्वरूप थाना -परिसर का कायाकल्प हो गया ।

रणबीर मिश्रा द्वारा आगंतुक -कक्ष, थाना -कार्यालय, महिला हेल्प- डेस्क आदि सभी स्थानों को काफी अच्छे तरीके से व्यवस्थित एवं पुनर्निर्मित कराया गया। साथ ही परिसर की साफ-सफाई काफी अच्छे तरीके से कराते हुए फूल पौधों से सुसज्जित किया गया ,जिससे थाने में आने वाले प्रत्येक आगंतुक को स्वच्छता के साथ-साथ एक सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए महिला हेल्प -डेस्क एवं महिला विश्रामालय का भी निर्माण कराया गया, जिससे थाने पर आने वाली महिला आगंतुकों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो सके। रणधीर मिश्रा द्वारा कराए गए कार्यों की सभी के द्वारा काफी सराहना भी की गई है और पूरे पुलिस परिवार के लिए यह अनुकरणीय है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News