पेशाब तक नहीं करने दे रहे, हम आदमी नहीं जानवर हैं… पेशी पर आए कानपुर के सपा MLA इरफान सोलंकी बोले- मेरा वकील अल्लाह

29
पेशाब तक नहीं करने दे रहे, हम आदमी नहीं जानवर हैं… पेशी पर आए कानपुर के सपा MLA इरफान सोलंकी बोले- मेरा वकील अल्लाह

पेशाब तक नहीं करने दे रहे, हम आदमी नहीं जानवर हैं… पेशी पर आए कानपुर के सपा MLA इरफान सोलंकी बोले- मेरा वकील अल्लाह


सुमित शर्मा, कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को इरफान सोलंकी की जाजमऊ आगजनी मामले में कोर्ट मे पेशी थी। आगजनी मामले में चश्मदीद कनीज जेहरा की गवाही होनी थी। लेकिन बार और लायर्स असोसिएशन की हड़ताल होने की वजह से गवाही नहीं हो सकी। कोर्ट 23 मार्च की अगली तारीख दी है। पुलिस विधायक को महाराजगंज लेकर रवाना हो गई है। वहीं इरफान पेशी के बाद मीडिया बातचीत करते हुए कि कहा कि मेरा वकील अल्लाह है। ऊपर वाला है, और इंसाफ जिंदा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम आदमी नहीं, जानवर हैं। हमें पेशाब तक नहीं करने दे रहे।

मीडिया से बात करते हुए सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि आप के द्वारा सरकार की मंशा तो सामने आ गई। उन्होने कहा कि कानुपर की जनता, पत्रकार साथी और यहां पर मौजूद पुलिस कर्मी सभी जानते हैं कि मुझ पर जो मुकदमें लिखाए गए हैं, वो असली हैं या फिर फर्जी हैं। हमारा और आप का संबंध 1996 से है। कम से कम डिप्टी सीएम ने कहा है, इससे सरकार की मंशा सामने आ गई है। आप सभी को ढ़ेरों बधाई हो। कानपुर की जनता और मेरी विधानसभा की जनता सब जानती है। अखिलेश यादव हमारे साथ हैं, वो परिवार का हिस्सा हैं।

कोर्ट में दी ऐप्लिकेशन
इरफान के अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने बताया कि सोमवार को बार और लार्यस की तरफ से अधिवक्ताओं की स्ट्राइक थी। इसमें जो गवाह कनीज जेहरा आईं थीं। उसमें 23 मार्च की डेट देदी गई है। इसके अलावा इरफान सोलंकी की तरफ से रमजान महीने के चलते हुए। कोर्ट में 317 सीआरपीसी की एक एप्लीकेशन दी गई है। बाकी कोर्ट आदेश करेगा कि उनकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए हो।

फिजिकली प्रजेंस में छूट दी जाए
इरफान सोलंकी के वकील ने कोर्ट को ऐप्लिकेशन के माध्यम से बताया कि बार-बार महाराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट लाने ले जाने में इरफान सोलंकी को काफी परेशानी होती है। रमजान भी शुरू होने जा रहे हैं। इरफान और धार्मिक मान्यताओं के साथ रोजा जरूर रखते हैं। ऐसे में उन्हें फिजिकल प्रेजेंस से छूट दी जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनके सभी मुकदमों में सुनवाई की जाए। इरफान के वकील की माने तो कोर्ट ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस एप्लीकेशन पर सकारात्मक रूप से विचार करते हुए उन्हें इसकी इजाजत दी जा सकती है।

2 बजे रात में महाराजगंज से लेकर निकली थी पुलिस
नसीम सोलंकी ने कहा कि आज हमारी मुलाकात हो गई है। हमें मुलाकात करने के लिए पांच मिनट का समय दिया गया था। हम लोग इतने में ही बहुत खुश हैं। कानपुर में पेशी के लिए महाराजगंज से दो रात में लेकर चली थी। क्यों कि सुबह दस बजे उन्हें कोर्ट में पेश होना था। कहीं भी पूरे रास्ते में गाड़ी रोकी भी नहीं गई।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News