पहले रेफरी ने सेना के पहलवान सतेंदर को मारा था थप्पड़, वीडियो में दिखा पूरा सच, अब होगा न्याय?

177


पहले रेफरी ने सेना के पहलवान सतेंदर को मारा था थप्पड़, वीडियो में दिखा पूरा सच, अब होगा न्याय?

Satender Malik News: वायुसेना के पहलवान सतेंदर मलिक और रेफरी जगबीर सिंह के बीच हुई हाथापाई वाले मामले में एक नया मोड़ आ गया रहा। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो (दावा किया जा रहा है कि इसी मामले का है) है, जिसमें पहला थप्पड़ रेफरी जड़ते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ ही लोगों ने ट्विटर पर लाइफ टाइम बैन झेल रहे पहलवान पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। बता दें कि सबसे पहले खबर आई थी कि हार की वजह से तमतमाए पहलवान ने रेफरी को गालियां दी थीं और मारा था।

वीडियो में रेफर लगाते दिखे पहला थप्पड़
सबसे पहले तो आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सतेंदर 57 किग्रा के मुकाबले के मैट पर जाते हैं, जहां रवि दहिया और अमन के बीच फाइनल मैच हो रहा था। वहीं जगबीर भी मौजूद थे। सतेंदर, जगबीर के पास पहुंचकर कुछ कहते हैं। इस पर रेफरी ने बैठे-बैठे ही पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सतेंदर ने भी रेफरी पर जवाबी हमला किया। दोनों फिर एक-दूसरे को एक-एक थप्पड़ रसीद किया। हालांकि सतेंदर के थप्पड़ लगने से रेफरी गिर पड़ते हैं।

इसी बीच लोगों ने बीच बचाव किया और पहलवान उल्टे पांव लौट गया, जबकि जगबीर सिंह लगातार सतेंदर पर झपट्टा मारने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इस मामले में जगबीर सिंह ने सतेंदर के खिलाफ आई पी एस्टेट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। दूसरी ओर, कुश्ती महासंघ ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए पहलवान पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया था।

फाइट के दौरान यह हुआ था
इससे पहले केडी जाधव स्टेडियम में कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल के दौरान 125 किग्रा फाइनल चल रहा था। वायु सेना का यह पहलवान निर्णायक मुकाबले के खत्म होने से 18 सेकंड पहले 3-0 से आगे था लेकिन मोहित ने उसे ‘टेक-डाउन’ करने के बाद मैट से बाहर धकेल दिया। मुकाबले के रेफरी विरेंद्र मलिक ने मोहित को ‘टेक डाउन’ के दो अंक नहीं दिए तो उन्होंने फैसले को चुनौती दी। इस बाउट के जूरी सत्यदेव मलिक ने निष्पक्षता का हवाला देते हुए खुद को इस निर्णय से अलग कर लिया। दरअसल, वह और सतेंदर एक ही गांव मोखरा से हैं।

रेफरी के फैसले से से मिली थी हार
अब अनुभवी रेफरी जगबीर सिंह से इस पर निर्णय करने की बात कही गई तो उन्होंने टीवी रिप्ले की मदद से मोहित को तीन अंक देने का फैसला दे दिया। अब स्कोर 3-3 हो गया और मैच का अंतिम अंक हासिल करने पर मोहित विजेता बने थे। इसके बाद ही सतेंदर जगबीर के पास गए थे।

पहलवान ने की पीएम मोदी से अपील
सतेंदर ने इस मामले में दखल देने के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई है। उन्होंने बाउट का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी जी मैं आपसे हाथ जोड़ के विनती करता हूं, आप इस मामले में जानकरी लेने कि लिए अनुराग ठाकुर को आदेश दें। ऐसे कैसे एक रेफरी देश के खिलाड़ी का भविष्य खराब कर सकता है। हम देश के होनहार खिलाड़ी हैं।



Source link