तुम्हारे पास क्या है, दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी ने BJP को खूब कोसा

13
तुम्हारे पास क्या है, दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी ने BJP को खूब कोसा

तुम्हारे पास क्या है, दिल्ली से पटना लौटते ही तेजस्वी ने BJP को खूब कोसा


जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई और ईडी की ओर से की जा रही कार्रवाई के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है। दिल्ली से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने खूब हमले किए।

 

नीलकमल, पटना: कई दशक पहले एक फिल्म आई थी दीवार, जिसमें अभिनेता शशि कपूर और अमिताभ बच्चन के बीच किसी बात को लेकर अपनी-अपनी क्षमता बताई जा रही थी। फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन शशि कपूर से कहते हैं मेरे पास बंगला है पैसा है गाड़ी है तुम्हारे पास क्या है ? कुछ इसी तर्ज पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछा है।

हमारे पास जिगर, जमीन और जमीर तीनों है : तेजस्वी यादव

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में फंसे लालू परिवार पर सीबीआई और ईडी का शिकंजा दिनों दिन कसता ही जा रहा है। सीबीआई तो दो बार तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन भी जारी कर चुकी है। लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने इस पूरी कार्रवाई को राजनीतिक करार देते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपाइयों के झूठ, अफ़वाह और फर्जी राजनीतिक मुक़दमों से लड़ने के लिए ज़िगर चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास राजनीतिक जमीन भी है, जिगर भी है और ज़मीर भी है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेताओं को कहा कि आपके पास छल बल और धनबल है तो हमारे पास जन बल है।

Tejashwi Yadav की होगी ताजपोशी… आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा- समय शीर्ष नेतृत्व तय करेगा

हम फर्जी Entire Political Science वाले नहीं हैं : तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास बिहार में कोई राजनीतिक जमीन, चेहरा और वोट नहीं है। इसलिए बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि
हम फर्जी Entire Political Science वाले नहीं बल्कि Real Public Science वाले समाजवादी लोग है। उन्होंने कहा जिस दिन हमारी सरकार बनी थी उसी दिन हमने बोल दिया था कि अब इनकी छापेमारी चलेगी। तेजस्वी यादव का कहना है कि महागठबंधन की पूर्णिया रैली के बाद से बीजेपी की नींद हराम हो चुकी है।

गिरिराज सिंह के एक घर से जितना मिला था उतना तो 24 जगह पर भी नहीं मिला: तेजस्वी

ईडी और सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी के बाद तेजस्वी यादव ने बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को भी निशाने पर लिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई और ईडी को 24 लोकेशन पर इतना भी नहीं मिला जितना करोड़ों unaccounted Cash बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के घर से मिला था। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने यादी कहा कि कर्नाटक में भाजपाई MLA के घर से 8 करोड़ मिले। क्या IT/CBI/ED वहाँ भी पहुँची? नहीं ना?
Tejashwi Yadav ने क्यों निकाली बिल्ली की आवाज, बोले- मैं फर्जी मुकदमों से डरने वाला नहीं

अड़ानी से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी खोज रही बहाना : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने बीजेपी के उन नेताओं से सवाल किया है जो सीबीआई और ईडी के छापेमारी के बाद उनके घर से मिले कैश और जेवरात के विषय में बात कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेताओं से पूछा कि क्या घर में आपकी माँ-बहन, बेटी मंगलसूत्र, कंगन, कानों के आभूषण और हाथ में अँगूठी नहीं पहनती ? तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि मेरी जिन बहनों के घर छापेमारी हुई उनका हमारी राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। उनकी शादी आज से 12-15 वर्षों पहले हुई है। उनके घरों में प्रयोग किए गए आभूषणों की फोटों खींच ये लोग मीडिया को दे रहे है। तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या ऐसे लोग अपनी माँ-बहनों और बेटियों के साथ भी ये लोग ऐसा ही करते है? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इन लोगो ने कोई लोकलाज नहीं छोड़ी। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उनके परिवार समेत तमाम विपक्षी दलों को सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है ताकि अडानी मामले से देश का ध्यान हटाया जा सके।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News