‘तारक मेहता…’ के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा ने ‘रोशन सोढ़ी’ का खुलकर दिया साथ, किए ये खुलासे

13
‘तारक मेहता…’ के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा ने ‘रोशन सोढ़ी’ का खुलकर दिया साथ, किए ये खुलासे

‘तारक मेहता…’ के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा ने ‘रोशन सोढ़ी’ का खुलकर दिया साथ, किए ये खुलासे

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी सीरियल लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है, लेकिन कैमरे के पीछे, सेट पर भी बहुत कुछ हो रहा है। इस शो में पिछले 14 साल से एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ‘रोशनी सोढ़ी’ का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने हाल ही में मेकर्स पर सनसनीखेज आरोप लगाए, जिसके बाद हंगामा मच गया। उधर प्रोड्यूसर असित मोदी ने सफाई दी और एक्ट्रेस पर ही ‘अनुशासनहीन’ होने का आरोप लगाया तो ‘आत्माराम तुकाराम भिड़े’ यानी मंदार चांदवडकर ने भी टीम का साथ दिया, जिस कारण जेनिफर बहुत आहत हुईं, क्योंकि वो मंदार को दोस्त मानती थीं। अब शो के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा ने भी इस बारे में खुलकर बात की है।

Jennifer Mistry Bansiwal को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा ने करीब 14 साल तक डायरेक्ट किया है। उन्होंने एक्ट्रेस पर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात करते हुए जेनिफर को खुशमिजाज शख्स कहा और ये भी बताया कि वो सेट पर सबसे मिल-जुलकर रहती थीं।

मालव ने जेनिफर को बताया ‘खुशमिजाज’


Malav Rajda ने जेनिफर संग काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में कहा, ‘जेनिफर सेट पर सबसे खुशमिजाज लोगों में से एक हैं। डायरेक्शन टीम हो, डीओपी हो, हेयर-मेकअप हो या फिर को-स्टार्स, सेट पर सबके साथ उनके अच्छे रिलेशन थे। मैं 14 साल सेट पर रहा हूं और जेनिफर ने मेरे सामने कभी किसी के साथ बदसलूकी नहीं की। वह सेट पर कभी भी गाली-गलौज नहीं करती हैं।’

TMKOC: ‘असित मोदी ने मेरे साथ यौन संबंध नहीं बनाए बल्कि…’, जेनिफर मिस्त्री बोलीं- माफी तो मांगनी पड़ेगी!
navbharat times -TV TRP Report: जेनिफर मिस्री के शो छोड़ने से TMKOC की चांदी! पत्रलेखा के गायब होने से GHKKPM पर नहीं पड़ा असर

मालव ने कहा- जेनिफर कभी सेट पर देर से नहीं आती थीं

Jennifer Mistry Bansiwal

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल

मालव राजदा ने इन दावों को खारिज कर दिया कि जेनिफर में अनुशासन की कमी थी या सेट पर देर से पहुंचती थीं। उन्होंने कहा, ‘जहां तक ये दावे किए जा रहे हैं कि वह सेट पर देर से आती थीं, मैं कहूंगा कि 14 साल में ऐसा कभी नहीं हुआ कि उनकी वजह से मेरे शूट को नुकसान उठाना पड़ा। बहुत सारे एक्टर्स सेट पर देरी से पहुंचते हैं और हम मुंबई के ट्रैफिक को जानते हैं। इसलिए, आधा घंटा लेट ठीक है। कई बार ऐसा हुआ है जब हमने एक्टर्स की शूटिंग का समय 12 घंटे से आगे बढ़ा दिया है। पिछले 14 सालों में जेनिफर की वजह से मेरी शूटिंग पर कभी नुकसान नहीं हुआ।’

‘शूट में लेट ना हो, इसलिए जेनिफर खुद कर लेती थीं मेकअप’

14 साल तक मालव बतौर निर्देशक शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का एक अभिन्न हिस्सा थे। उन्होंने इस साल जनवरी की शुरुआत में शो छोड़ दिया, क्योंकि वो अन्य रास्ते तलाशना चाहते थे और जीवन में आगे बढ़ना चाहते थे। उन्होंने एक्ट्रेस की कमिटमेंट के लिए उनकी तारीफ की और बताया कि कैसे वह कभी-कभी देरी से बचने के लिए अपना मेकअप और हेयर स्टाइल खुद करती थीं। उन्होंने कहा, ‘ऐसा कई बार हुआ है जब उन्होंने अपना मेकअप और हेयर स्टाइल भी खुद ही किया है ताकि शूट में देरी न हो। वो उनमें से एक थीं, जो सभी एक्टर्स के साथ बैठकर लंच करती थीं। ये एक या दो बार नहीं हुआ था, ये उनका डेली रूटीन था। मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसे व्यक्ति के साथ बातचीत करेगा और बैठेगा, जो सेट पर बुरा बर्ताव करेगा। वो बहुत अच्छी और सभी के साथ दोस्त जैसी थीं।’

TMKOC: ‘असित मोदी ने मेरे साथ यौन संबंध नहीं बनाए बल्कि…’, जेनिफर मिस्त्री बोलीं- माफी तो मांगनी पड़ेगी!

जेनिफर ने मेकर्स पर लगाए सनसनीखेज आरोप

जेनिफर ने हाल ही में शो क्विट करने के बारे में खुलासा किया था, साथ ही सेक्शुअल हैरेसमेंट का भी आरोप लगाया था। उन्होंने निर्माता असित कुमार मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत दर्ज करने का भी खुलासा किया था। इसके बाद निर्माताओं ने एक बयान जारी कर जेनिफर को अनुशासनहीन करार दिया था। उन्होंने कहा कि वो सेट पर सभी से बुरा बिहेव करती थीं।