डीएमसीएच विभागों के लिए फिट सुपर स्पेशियलिटी को अनफिट!

4
डीएमसीएच  विभागों के लिए फिट सुपर स्पेशियलिटी को अनफिट!

डीएमसीएच विभागों के लिए फिट सुपर स्पेशियलिटी को अनफिट!


दरभंगा। डीएमसीएच में मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी इलाज की सुविधा जल्द मिलने…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाThu, 09 Feb 2023 12:41 AM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। डीएमसीएच में मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी इलाज की सुविधा जल्द मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। सुविधा उपलब्ध कराने के लिय निर्मित भवन डीएमसीएच के कई विभागों के संचालन के लिय उपयुक्त माना जा रहा है। वहीं तत्काल पांच सुपर स्पेशियलिटी विभाग के ओपीडी के संचालन के लिए उसका निर्माण कार्य अधूरा रहने की बात कही जा रही है। अब सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के पहले तल्ले पर 25 बेड के कैंसर डे केयर क्लिनिक खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है। लेकिन कमेटी की ओर से अनुशंसा के बावजूद न्योनोटोलोजी, कार्डियोलोजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलोजी और गैस्ट्रोएंटरोलोजी विभागों में ओपीडी शुरू करने की दिशा में कोई सुर सार नजर नहीं आ रहा है। सुपर स्पेशियलिटी इलाज उपलब्ध नहीं होने से केवल दरभंगा ही नहीं बल्कि उत्तर बिहार के कई जिले के मरीज ठगा महसूस कर रहे हैं। कई वर्षों से वे सुविधा शुरू होने की आस मरीजों के इंतजार की घड़ी लंबी होती जा रही है। बता दें कि मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी सेवा उपलब्ध कराने के मकसद से दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की ओर से गठित चिकित्सकों की पांच सदस्यीय टीम ने पिछले वर्ष नवंबर के अंतिम सप्ताह में निर्माणाधीन ब्लॉक का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद कमेटी की ओर से तत्काल पांच विभागों में ओपीडी की सुविधा शुरू करने की अनुशंसा की थी। कमेटी की अनुशंसा के तीन महीने बाद भी ओपीडी की शुरुआत नही हो सकी है। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में फिलहाल डीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग का संचालन हो रहा है। भवन जर्जर हो जाने की वजह से उसे यहां शिफ्ट कर दिया गया था। इसके अलावा अस्पताल के एक पैथोलॉजी यूनिट का संचालन भी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में हो रहा है। कैंसर डे केयर सेंटर का संचालन फिलहाल रेडियोथेरेपी विभाग में चल रहा है। वहां जगह की कमी की वजह से उसे भी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में शिफ्ट किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वहां कई विभागों के संचालन से मरीजों को लाभ मिलेगा। लेकिन जिस मकसद से सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का निर्माण कराया गया था,उसे भी पूरा किया जाना चाहिए। दरभंगा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के एन मिश्रा ने बताया कि निर्माण एजेंसी ने अभी तक भवन को हैंड ओवर नही किया है। कैंसर डे केयर सेंटर के संचालन के लिए एजेंसी को प्रथम तल्ले का काम जल्द पूरा करने को कहा गया है। सेंटर खोलने के लिए वरीय अधिकारियों का आदेश प्राप्त है। निर्माण कार्य अधूरा रहने की वजह से फिलहाल सुपर स्पेशियलिटी विभागों का संचालन संभव नहीं है। जिन ताल्लों पर ओपीडी शुरू करने की अनुशंसा की गई है, वहां भी करीब 90 प्रतिशत काम पूरा हुआ है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

<!–

अगला लेख

बेंच-डेस्क की अनुशंसा करने की मांग

–>

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News