जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता

26
जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता

जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस वार्ता

जयपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक प्रेस वार्ता कर रहे हैं। इस वार्ता में वो राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए मिशन 2030 पर बोल रहे हैं। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्‍थान को 2030 तक देश में अव्वल राज्‍य बनाना उनका सपना है। उन्होंने कहा क‍ि यह मिशन सब मिलकर पूरा कर सकते हैं। इसे साकार करने के लिए उन्होंने भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई हैं जो किसी और राज्‍य में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘मैंने तय किया है कि साल 2030 तक मुझे राजस्‍थान को देश का ‘नंबर एक’ राज्‍य बनाना है। पिछले चार बजट और इस साल के ‘बचत राहत बढ़त’ वाले बजट में ऐसी योजनाएं बनाई हैं जो किसी दूसरे राज्‍य में नहीं हैं।’ सीएम गहलोत की इस वार्ता में उनका फोकस मिशन 2030 है लेकिन नजर आगामी विधानसभा चुनाव पर है। वो अपनी योजनाओं के जरिए बताने की कोशिश कर रहे हैं कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए जो कुछ किया है वैसा काम देश में कहीं नहीं हुआ।


पीएम को लेकर सवाल पर जवाब नहीं, ट्वीट किया- भ्रष्टाचार एवं राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बोलना दुर्भाग्यूर्ण

प्रेस वार्ता से कुछ देर पहले ही गहलोत ने पीएम मोदी के भाषण पर लिखित प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी , मुझे दुख है कि आज आपने मेरी मौजूदगी में 2014 से पूर्व के रेलमंत्रीगणों लाल बहादुर शास्त्री, जगजीवनराम, सरदार स्वर्ण सिंह, गुलजारी लाल नंदा, के हनुमानथईया, ललित नारायण मिश्र, कमलापति त्रिपाठी, मधु दंडवते, पीसी सेठी, एबीए गनीखान चौधरी, मोहसिना किदवई, माधवराव सिंधिया, जॉर्ज फर्नांडीस, जनेश्वर मिश्र, सीके जाफरशरीफ, रामविलास पासवान, नीतीश कुमार, राम नायक, सुममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खडगे सहित सभी के कार्यकाल के फैसलों को भ्रष्टाचार एवं राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बोलना दुर्भाग्यूर्ण है।’

Rajasthan News: इतना भरोसा, इतना भरोसा… गहलोत पर गदगद मोदी ने राजस्थान में खेल दी बड़ी सियासी चाल

पीएम ने भाषण पूरी तरह 2023-24 के विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों को देखते हुए दिया

गहलोत ने आगे लिखा है, ‘रेलवे का महत्व कम करने का प्रयास तो आपने अपने कार्यकाल में अलग रेलवे बजट को समाप्त कर किया है। आज अगर आधुनिक ट्रेन चल पा रही है क्योंकि डॉक्टर मनमोहन सिंह जी ने वित्त मंत्री के रूप में 1991 में आर्थिक उदारीकरण किया और नई तकनीक को भारत में विकसित होने का अवसर दिया। पूरी दुनिया में समय के साथ टेक्नॉलिजकल एडवांस्मेंट हुए हैं जिनसे भारत में भी नई तकनीक आई है और रेलवे में सुधार हुए हैं। यह कहना उचित नहीं है कि रेलवे में विकास कार्य 2014 के बाद ही हुए हैं। आज आपका भाषण पूरी तरह 2023-24 के विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों को देखते हुए दिया है एवं यह भारतीय जनता पार्टी के चुनावी एजेंडे के रूप में था। मेरा मानना है कि आपकी ऐसी टिप्पणियां प्रदेशवासियों एवं देशवासियों के गले नहीं उतरेंगी।’
Navbharat Times -Jaipur News: राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, पीएम ने दिखाई हरी झंडी, पढ़ें मोदी के भाषण की खास बातें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News