जनता और सरकार दोनों सोई! आज राजधानी पटना ले रही जहरीली हवा में सांस, दरभंगा दूसरे नंबर पर

96
जनता और सरकार दोनों सोई! आज राजधानी पटना ले रही जहरीली हवा में सांस, दरभंगा दूसरे नंबर पर

जनता और सरकार दोनों सोई! आज राजधानी पटना ले रही जहरीली हवा में सांस, दरभंगा दूसरे नंबर पर

बिहार में सबसे खतारनाक हवा वाले शहरों पटना के अलावा दरभंगा AQI 293, कटिहार AQI 275, मुजफ्फरपुर AQI 253, सहरसा AQI 232, छपरा AQI 221, भागलपुर AQI 218 और मोतिहारी में AQI 207 दर्ज किया गया। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि AQI के ये आंकड़े बहुत खराब और जहरीली हवा के हैं।

 

आप पटना की हवा सबसे जहरीली
पटना : बिहार में मौसम का मिजाज (Bihar Weather Update) बदलने लगा है। सुबह और शाम में तापमान नीचे जा रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों में बिहार के औसत न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। हालांकि मौसम में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। प्रदेश का अधिकतम तापमान मोतिहारी में दर्ज किया गया जो 30 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम औसत तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, गया में सबसे कम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश का औसत न्‍यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉड किया गया। राजधानी पटना की बात की जाए तो मौसम में लगातार ठंड महसूस की जा रही है। मौसम साफ है मगर धीरे-धीरे ही लेकिन तापमान में गिरावट हो रही है। यदि पिछले 10 दिनों के आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश को औसत अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में 4 डिग्री की कमी देखी जा रही है।
navbharat times -दरभंंगा में जानलेवा हवा का सूचकांक पार AQI 401, दिल्‍ली में मच जाता कोहराम, जनाब ये ठंड की धुंध नहीं, है धुएं का गुबार
हवा को जहरीली बनाकर, साफ करने की जिम्‍मेदारी नेचर पर
वहीं, बढ़ती ठंड और धान के खेत में पराली जलाने से पटना और आस पास के इलाके की हवा बहुत जहरीली के स्‍तर पर पहुंच चुकी है। राजधानी पटना की हवा भी इससे अछूत नहीं। पटना की हवा बेहद जहरीली हो चुकी है। मगर सरकार है कि उसके काम में जूं रेंग ही नहीं रहा है। न तो हवा साफ हो इसके लिए लोगों को जागरूर किया जा रहा है और न कोई कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में इसका खामियाजा लोगों को अपने फेफड़ों से चुकाना होगा। पटना के समनपुरा में AQI का आंकड़ा 323 दर्ज किया गया। PM10 अपने बहुत ज्‍यादा जहरीली स्‍तर को पार कर चुका है जो 443µg/m³ रिकॉर्ड किया गया। वहीं, राजबंसी नगर में AQI 216 दर्ज किया गया जो बहुत जहरीली हवा का पैमाना है।
navbharat times -सांस लेने लायक नहीं कटिहार-पूर्णिया की हवा… बिहार के 10 शहरों में AQI लेवल बेहद गंभीर
आंकड़े समझने वालों होगी चिंंता
जिन्‍हें एक्‍यूआई आंकड़े समझ आते हैं उनके लिए शहरों की हवा परेशान करने वाली हो सकती है। बताते चलें कि बिहार में सबसे खतारनाक हवा वाले शहरों पटना के अलावा दरभंगा AQI 293, कटिहार AQI 275, मुजफ्फरपुर AQI 253, सहरसा AQI 232, छपरा AQI 221, भागलपुर AQI 218 और मोतिहारी में AQI 207 दर्ज किया गया। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि AQI के ये आंकड़े बहुत खराब और जहरीली हवा के हैं। वहीं, अररिया 188, खगड़‍िया 165, हाजीपुर159, आरा163, राजगीर184, गया 192, और सासाराम 181 रिकॉर्ड किया गया। इन जिलों में AQI 191 से 163 बना रहा। ये आंकड़ा स्‍वास्‍थ्‍य के लिए खराब हवा का है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News