कौन हैं ‘तारक मेहता..’ के नए ‘नट्टू काका’ किरण भट्ट? जिनका घनश्याम नायक से है पुराना कनेक्शन

62


कौन हैं ‘तारक मेहता..’ के नए ‘नट्टू काका’ किरण भट्ट? जिनका घनश्याम नायक से है पुराना कनेक्शन

पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसके हरेक किरदार फैंस के लिए बेहद खास है। इन सालों में शो में कई बदलाव हुए। कुछ ऐक्टर शो छोड़कर चले गए तो कुछ ऐक्टर हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए। जैसे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में 13 साल से नट्टू काका ने लोगों को खूब हंसाया और गुदगुदाया था। लेकिन पिछले साल नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक का कैंसर के चलते निधन हो गया। कई महीनों से नट्टू काका के बगैर ही ये शो चल रहा था लेकिन फैंस हर एपिसोड में उन्हें मिस करते थे। अब जाकर शो मेकर्स ने नए नट्टू काका को इंटरड्यूस किया है। आइए बताते हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए नट्टू काका कौन हैं, क्या नाम है, क्या उम्र है और उनका घनश्याम नायक से क्या कनेक्शन है।

शो के प्रड्यूसर असित मोदी ने हाल में ही एक प्रोमो वीडियो शेयर कर Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के नए नट्टू काका से परिचय करवाया। उन्होंने भावुक होकर घनश्याम नाटक को याद किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा घनश्याम नायक को मिस करेंगे। हाल में ही नया गढ़ा इलेक्ट्रॉनिक की शुरुआत हुई है और ये नट्टू काका के बगैर शुरू नहीं हो सकता है। हम सभी फैंस के लिए नए नट्टू काका लेकर आए हैं। आशा करता हूं कि सभी फैंस नट्टू काका को भी उतना ही प्यार देंगे।

कौन हैं नए नट्टू काका

कौन हैं नए नट्टू काका


घनश्याम नाटक की जगह लेने वाले नए नट्टू काका का नाम किरण भट्ट है। आर्टिस्ट किरण भट्ट भी घनश्याम नायक की तरह मजे हुए कलाकार है और कई साल का उनके पास अभिनय का अनुभव है।

ये है घनश्याम नायक से किरण भट्ट का कनेक्शन

new nattu kaka


खास बात ये है कि Kiran Bhatt और घनश्याम नायक का कनेक्शन है। जी हां, दोनों एक दूसरे को बहुत ही अच्छे से जानते थे। किरण भट्ट और घनश्याम रियल लाइफ में अच्छे दोस्त रहे हैं और दोनों की ये दोस्ती सालों पुरानी है। किरण भट्ट ने घनश्याम नायक संग थिएटर में खूब काम किया है। दोनों तबसे एक दूसरे को जानते हैं।

नए नट्टू काका सोशल मीडिया से कोसों दूर

new nattu kaka 2

नए नट्टू काका सोशल मीडिया से कोसों दूर


नए नट्टू के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। उनके अब तक के प्रोजेक्ट्स को लेकर और उनकी निजी लाइफ को लेकर भी ज्यादा डिटेल्स मौजूद नहीं है। खैर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अब तक कई थिएटर शोज में काम कर चुके हैं और अभिनय की दुनिया में मजे हुए कलाकार हैं।

नए नट्टू काका को ढूंढना कितना मुश्किल था

new nattu kaka 3

नए नट्टू काका को ढूंढना कितना मुश्किल था


एक इंटरव्यू में बात करते हुए शो के प्रड्यूसर असित मोदी ने बताया कि 13 साल से घनश्याम नायक ने इस शो में काम किया है और नट्टू काका किरदार को जीवंत बनाया है। इस शो और लोगों के लिए ये किरदार बहुत ही जरूर था और इसी वजह से हमने तय किया कि हम फिर से नट्टू काका को लेकर आएंगे। हमने कई महीनों से नए नट्टू काका की तलाश कर रहे थे और कई ऑडिशन भी इस सिलसिले में लिए। फिर आखिरकार हमारी तलाश किरण भट्ट पर पूरी हुई।

घनश्याम नायक को क्या हुआ?


बता दें कि ऐक्टर Ghanshyam Nayak का 3 अक्टूबर 2021 को निधन हो गया था। वह पिछले एक साल से कैंसर की लड़ाई लड़ रहे थे और इस बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया।



Source link