आदित्य नारायण हुए बॉलीवुड की राजनीति का शिकार! नहीं तो इस साल का सबसे हिट सॉन्ग उनका होता!

19
आदित्य नारायण हुए बॉलीवुड की राजनीति का शिकार! नहीं तो इस साल का सबसे हिट सॉन्ग उनका होता!

आदित्य नारायण हुए बॉलीवुड की राजनीति का शिकार! नहीं तो इस साल का सबसे हिट सॉन्ग उनका होता!

जब से प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के ‘घिनौने’ सच को उजागर किया है, उसके बाद से कई जानी-मानी हस्तियां खुलकर सामने आ रही हैं और वो भी अपने एक्सपीरियंस को शेयर कर रही हैं। इस बार नया खुलासा दिग्गज सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने किया है, जो सिंगर होने के साथ-साथ एक्टर और टीवी होस्ट भी हैं। आदित्य ने बताया है कि उन्हें आखिरी मिनट में उस सॉन्ग से रिप्लेस कर दिया गया, जो इस साल खूब हिट रहा है। इस कारण वो बहुत अपसेट हुए थे।

आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत के दौरान ये खुलासा किया। वो बोले, ‘मैंने इस साल एक बहुत बड़ा गाना गाया था और मेरे सॉन्ग को आखिरी मिनट में बदल दिया गया था। इस वजह से मैं बहुत अपसेट था। शायद मैं भविष्य में इसके बारे में और बात करूंगा, जब थोड़ा समय बीत चुका होगा।’

Aditya Narayan: मुंह पर टेप और हाथ-पैर में रस्सी… आदित्य नारायण पर हुआ अत्यातार तो छूटी नेहा कक्कड़ की हंसी
Navbharat Times -Udit Narayan: उदित नारायण की पत्नी से पहली मुलाकात है खास, सुरीली आवाज पर लाखों रुपये लगाने को तैयार थीं दीपा

आखिरी मिनट में आदित्य को कर दिया बाहर!

इसे ‘सबसे बड़ा गाना’ बताते हुए Aditya Narayan ने आगे कहा, ‘ये आउट हो गया है और एक बड़ा हिट बन चुका है। लेकिन लास्ट मिनट में मेकर्स ने ‘पारंपरिक’ रास्ता अपनाया और किसी दूसरे सिंगर को चुनने का फैसला किया, ना कि म्यूजिक कंपोजर ने। उन्होंने मुझे ‘बेस्ट’ से बदल दिया, इसलिए वास्तव में ये बहुत बुरा एक्सपीरियंस नहीं है। मैं सॉन्ग का इंतजार कर रहा था, लेकिन ये मेरी लाइफ का एक हिस्सा है। मुझे इस बात की खुशी है कि ये कंपोजर्स मुझे बुला रहे हैं। मैं उन गानों को लेकर बहुत पर्टिक्युलर होता हूं, जिनसे मैं जुड़ता हूं। मेरी पिछले साल ‘शमशेरा’ से ‘जी हुजूर’ अच्छी रिलीज हुई थी।’

पिता उदित नारायण ने भी झेला है ये दर्द

आदित्य नारायण ने इस बारे में खुलकर बोला कि पहले कलाकारों को बिना किसी सूचना के ही गानों से रिप्लेस कर दिया जाता था। इस पर 35 साल के सिंगर ने कहा, ‘ये कोई नहीं बात नहीं है। मेरे पिता (उदित नारायण) ने अपनी पीढ़ी में भी इसे देखा है। मैंने उन्हें कई बार ये कहते सुना है कि वो एक गाने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं, लेकिन (फिर किसी और ने गाया)। बॉलीवुड के साथ बात ये है कि आप गाने के क्रिएटर नहीं हैं। यहां हमारी फिल्मों में फैसला लेने वाला कोई एक नहीं होता है, प्रोड्यूसर्स, एक्टर्स, हर कोई शामिल होता है। टाइम टाइम की बात होती है।’

आदित्य नारायण Exclusive: मैं 28 साल से काम कर रहा, इस उम्र में पापा…

हर जगह बज रहा था गाना, बेचैन हो रहे थे आदित्य

आदित्य ने ये कहकर बातचीत खत्म की कि वो चार-पांच दिन तक परेशान थे, खासकर जब वो गाना हर जगह बज रहा था। उन्होंने कहा कि वो जानते हैं कि उन्होंने समान रूप से अच्छा काम किया है। लेकिन साथ ही वो ये भी सोचते हैं कि ऐसे उदाहरण हो सकते हैं, जब उन्होंने किसी और को रिप्लेस किया हो।

Navbharat Times -