अस्मत मांगने वाले आरोपी को कोर्ट में पेशी के समय वकील ने जड़ा थप्पड़, निलंबित प्रोफेसर गिरीश परमार रिमांड पर

36
अस्मत मांगने वाले आरोपी को कोर्ट में पेशी के समय वकील ने जड़ा थप्पड़, निलंबित प्रोफेसर गिरीश परमार रिमांड पर

अस्मत मांगने वाले आरोपी को कोर्ट में पेशी के समय वकील ने जड़ा थप्पड़, निलंबित प्रोफेसर गिरीश परमार रिमांड पर

Kota News : जिले के अदालत परिसर में आज हंगामा देखने को मिला। अतीश सक्सेना नामक वकील ने गिरीश परमार को पीछे से थप्पड़ जड़ा और गाली गलौज की। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से निलंबित किए गए एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और इसके सहयोगी स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल को 25 दिसंबर तक कोर्ट ने रिमांड पर भेजा है।

 

हाइलाइट्स

  • अदालत परिसर में आज हंगामा
  • वकील ने गिरीश परमार को पीछे से थप्पड़ जड़ा
  • 25 दिसंबर तक कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
कोटा : शहर में राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी की बीटेक गर्ल्स स्टूडेंट से अस्मत मांगने वाले आरोपी निलंबित एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और उसके सहयोगी स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल को एसआईटी ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को कोर्ट में पेश कराने ले जाया गया। लेकिन इतनी पुलिस सुरक्षा घेरा होने के बावजूद अदालत परिसर में अतीश सक्सेना नामक वकील ने गिरीश परमार को पीछे से थप्पड़ जड़ा और गाली गलौज की। बाद में दोनों आरोपियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

STF जवानों को कोर्ट परिसर के अंदर तैनात किया गया

कोर्ट ने बद नियत एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और षड्यंत्र में शामिल सहयोगी स्टूडेंट अर्पित अग्रवाल को 25 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।कोर्ट के आदेश के मुताबिक पुलिस दोनों आरोपियों से रिमांड लेते हुए पूछताछ करेगी। ऐसे में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस इस पूरे मामले में तकनीकी अनुसंधान भी कर रही है। दोनों आरोपियों को कोर्ट ने रिमांड के लिए पुलिस को सौंपा। STF जवानों को कोर्ट परिसर के अंदर तैनात भी किया गया।
navbharat times -सेक्स की डिमांड करने वाले RTU प्रोफेसर को देर रात गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, इन सबूतों के आधार पर दबोचा

पुलिस ने धक्का-मुक्की की तो हमने भी की : वकील सतीश सक्सेना

दोनों आरोपी परमार और अग्रवाल को जब कोर्ट से बाहर लाया गया तो वहां मौजूद वकीलों ने एक बार फिर आरोपियों के साथ मारपीट की कोशिश की। इस दौरान वकीलों और पुलिस के जवानों, एसटीएफ के जवानों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई और कहासुनी भी हुई। बाद में मामले को शांत करवाया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए वकील सतीश सक्सेना ने कहा कि पुलिस ने कोर्ट परिसर को छावनी बना दिया आरोपी कोई धर्मात्मा नहीं थे कि उन्हें इतनी सुरक्षा दी गई। पुलिस ने धक्का-मुक्की की तो उसका जवाब वकीलों ने भी धक्का-मुक्की करके दिया। वकील सक्सेना ने कहा कि आरोपियों को पुलिस ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी दोबारा बचेंगे तो नहीं। रिपोर्ट अर्जुन अरविंद

बीटेक स्टूडेंट पर पास करने के एवज में सेक्स का दबाव बनाने वाले प्रोफेसर के खिलाफ धरना प्रदर्शन

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News