अध्यक्ष का हस्ताक्षर करने से इंकार, प्रभावित हो रही चित्रकूट दीपावली मेले की तैयारी | adhyaksh refuses to sign, preparations affected for Chitrakoot mela | Patrika News

107
अध्यक्ष का हस्ताक्षर करने से इंकार, प्रभावित हो रही चित्रकूट दीपावली मेले की तैयारी | adhyaksh refuses to sign, preparations affected for Chitrakoot mela | Patrika News


अध्यक्ष का हस्ताक्षर करने से इंकार, प्रभावित हो रही चित्रकूट दीपावली मेले की तैयारी | adhyaksh refuses to sign, preparations affected for Chitrakoot mela | Patrika News

युद्ध स्तर पर होने हैं काम चित्रकूट मेले की तैयारी को लेकर चित्रकूट नगर में विभिन्न निर्माण कार्य प्रस्तावित है। इन कामों को युद्ध स्तर पर किया जाना है। इसके लिये राशि जारी करने जो भी वित्तीय फाइलें नगर परिषद अध्यक्ष चित्रकूट के पास भेजी जा रही हैं उनमें वे हस्ताक्षर नहीं कर रही है। इस वजह से निर्माण कार्यों सहित अन्य कामों के लिये राशि उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

डीजल के बिना खड़े हो गये वाहन उधर यह भी जानकारी सामने आई है कि नगर परिषद में डीजल के पुराने भुगतान लंबित होने के कारण परिषद के सफाई वाहनों को भी पेट्रोल पंप से डीजल नहीं मिल पा रहा है। इस कारण से ये भी डीजल के अभाव में खड़े हो गए हैं और नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित है। सोमवार को अतिक्रमण हटाने की माइकिंग भी इस वजह से एंबुलेंस से कराई गई क्योंकि अब सिर्फ इसी वाहन में डीजल मौजूद था।

हटवाए गए एक सैकड़ा अतिक्रमण दीपावली मेला के दौरान सती अनुसुइया में मार्ग पर दुकानें सजाए लोगों को हटवाया गया। अस्थाई तौर पर तैयार की गई इन दुकानों को खुद से मौका देकर इन्हें तहसीलदार सुमित गुर्जर ने अपने सामने हटवाया। इस दौरान लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा अवैध कब्जे खाली कराए गए।

500 पाइप लाइन बिछाई जाएंगी चित्रकूट दीपावली मेले को लेकर पेयजल व्यवस्था के मद्देनजर सती अनुसुइया, हनुमान धारा, गुप्त गोदावरी, जलकल प्लांट, अस्थाई बस स्टैण्ड रजौला 500 पाइप लाइन बिछाई जानी है। सहायक यंत्री पीएचई को सीएमओ चित्रकूट ने दीपावली मेले के पहले यह काम पूरा करने पत्र लिखा है।





Source link