प्रधानमंत्री मोदी को दिया जायेगा ज़ायद मेडल

193

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नहयन ने एक ट्वीट करके बताया है कि वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज़ायद मेडल से सम्मानित करेंगे. ज़ायद मेडल किसी भी राष्ट्राध्यक्ष को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके शुक्रिया किया और कहा कि भविष्य में हमारे रिश्तों को नयी ऊँचाइया मिलेगी.

मोदी से पहले ये सम्मान रूस के राष्ट्रपति पुतिन, एलिजाबेथ द्वितीय और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को मिल चुका है. इसके अलावा शेख मोहम्मद ने इस ट्वीट में बताया है कि नरेंद्र मोदी को ये सम्मान दोनों देशों के रिश्तो को मज़बूत करने और अलग-अलग क्षेत्रो में नए आयाम बनाने के लिए दिया गया है.

Untitled 2 -

इससे पहले भी नरेंद्र मोदी को इस साल दो पुरस्कार, दक्षिण कोरिया का सियोल शांति पुरस्कार और संयुक्त राष्ट्र की तरफ से चैम्पियन ऑफ़ द अर्थ का सम्मान दिया जा चुका है. सियोल शांति पुरस्कार 1988 के सियोल ओलंपिक के सफल आयोजन के बाद देना शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री चौथे व्यक्ति थे, जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया है.