लोकसभा चुनाव 2019 में मुद्दे क्या होने चाहिए और क्यों? आपकी राय?

251

लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व शुरू होने में काफ़ी कम समय बचा है। ऐसे में देश के वोटरों को दरकार है सही मुद्दों को चुनकर अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों से सवाल पूछने की। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मंदिर में एक ज़िम्मेदार मतदाता होने के नाते आगामी चुनाव में क्या मुद्दे होने चाहिए? ये मुद्दे आपकी निजी और सार्वजनिक ज़िन्दगी को किस तरह प्रभावित करते हैं? इन सवालों पर आपकी राय बहुत अहम है क्योंकि मतदाता अपने क़ीमती वोट से पांच साल में एक बार मतदान करता है और सरकार बनाता है। इसलिए इन सभी सवालों पर अपनी राय हमें दें क्योंकि सवाल पूछने वाला मतदाता ही एक सही सरकार का चयन करता है।

Vote india -