जानिए कितने तरीकों से हो सकता है सेक्स

18246

अगर आप भी उन कपल्स में से है जिन्हें यह लगता है कि वह सेक्स लाइफ में सारे एडवेंचर कर चुके है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि आपका ऐसा सोचना गलत है. सेक्स केवल बेडरूम में ही नहीं बल्कि अलग-अलग प्रकार से भी हो सकता है. अगर आप ये नही जानते हो तो अब इस आर्टिकल द्वारा जरुर जान जाएंगे…..

बेडरूम के बाहर

डेयर कीजिए और अपने बेडरूम के बाहर आइए. अपने घर के किसी हिस्से को काफी अच्छी तरीके से सजाएं और पार्टनर को दीजिए सरप्राइज.

हॉलिडे सेक्स

अपने पार्टनर के साथ हॉलिडे पर गए हों और ऐसा हुआ हो कि आप होटल के कमरे से बाहर नहीं निकले हों. जी हां, ये भी शारीरिक संबंध का एक तरीका है. जो आप भी एक बार जरूर अनुभव करना चाहेंगे. शुरुआत कीजिए रेस्‍त्रां से. पार्टनर को अपने सेक्सी अंदाज से रूम में लीजिए और रूम के बाहर डीएनडी ऐक्टिवेट करके पूरी रात लवमेकिंग में कैसे निकल जाएगी पता ही नहीं चलेगा.

यह भी पढ़ें: जानिए क्या समस्याएं होती है सेक्स के बाद, ऐसे बचें

शरारती सेक्स

अच्छी सी ड्रेस या कहें सेक्सी ड्रेस पहनकर अपने पार्टनर के पीछे अचानक से आकर उनकी आंखें अपने हाथ से बंद करके उनको बेडरूम तक ले जाईये. आपका यह तरीका आपके पार्टनर को खूब पसंद आएगा.

कंफर्ट सेक्स

सुबह उठने के बाद आँखों में जब रात का नशा रहता है उस समय ऐसा सेक्स करने में आपको निश्चित ही मजा आएगा. पूरे कंफर्ट के साथ अपने इस ऐक्‍ट को पूरा करें. फिर देखिए आपका दिन कितने प्‍यार से गुजरेगा. छुट्टी वाले दिन इस चीजों को करना ज्यादा अच्छा होगा.