100 करोड़ के घोटाले के आरोप में यमुना एक्सप्रेस -वे प्राधिकरण के पूर्व CEO गिरफ्तार

222

आये दिन जितनी तेज़ी से देश में घोटाले हो रहें है उसे देख कर तो लग रहा है कि देश को बनाने वाले कम है और लूटने वाले ज़्यादा | एयर लाइन से लेकर बैंको तक और बैंकों से लेकर एक्सप्रेस -वे तक हर तरफ सिर्फ घोटाले हो रहे है |

यह भी पढ़े : मनी लॉन्ड्रिंग मामला – कोर्ट ने दिया विजय माल्या की सम्पतियों को अटैच करने का आदेश

पीसी गुप्ता पर 100 करोड़ के घोटाले का आरोप
शुक्रवार 22 जून 2018 को थाना कासना पुलिस ने मध्य प्रदेश के जनपद दतिया से यमुना एस्क्सप्रेस -वे विकास प्राधिकरण के पूर्व मुख्य सीइओ पीसी गुप्ता को गिरफ्तार किया |आपको बता दें कि थाना कासना में पीसी गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज है |दरसल गुप्ता पर आरोप है कि उसने अपने रिश्तेदारों के संग मिलकर उत्तर प्रदेश के मथुरा के सात गाँवों की ज़मीन खरीदी जो कि प्राधिकरण के तहत आती थी |जिसके बाद उसी ज़मीन को उन्होंने दोगुनी कीमत पर बेच दिया |पीसी गुप्ता पर 100 करोड़ के घोटाले का आरोप है |

फर्जी दस्तावेजों से की खरीद फरोख्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल ने इस पूरे मामले पर रोशनी डालते हुए बताया कि गुप्ता ने यमुना विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले जनपद मथुरा के सात गाँव शिव पट्टी बांगर, शिव पट्टी खादर, कैलाना बांगर, कैलाना खादर, सोनपुर बांगर, नौझील बांगर आदि को फर्जी दस्तावेजो के आधार पर खरीदी और ज़रूरत न होने पर उन्हीं नकली दस्तावेजो के आधार पर उसे दोगुनी कीमत पर बेच भी दिया |उन पर आरोप है कि इस सौदे में प्राधिकरण का 126 करोड़ का नुकसान हुआ है |

22 लोगों पर मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक पीसी गुप्ता ,जीतेन्द्र चौहान सहित 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है |पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है |