भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्ति जिनकी सम्पति के बारे में जान कर आपके होश उड़ जाएंगे

400

फोर्ब्स की ओर से जारी दुनिया के सबसे धनी लोगों की सूची में 101 भारतीयों को जगह मिली है. इनमें 13 नए लोग भी शामिल हुए हैं. हर साल जारी होने वाली लिस्ट में सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी हैं. आइए जानते हैं टॉप-10 भारतीयों के बारे में जो सबसे धनी हैं.

1. मुकेश अंबानी- (1578 अरब रूपये ) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के सबस धनी, लेकिन दुनिया में 33वें नंबर के अमीर व्यक्ति हैं. उनके आय के मुख्य श्रोत पेट्रोकेमिकल्स, तेल और गैस का बिजनेस है.

2. लक्ष्मी मित्तल- लक्ष्मी मित्तल (1115.11 अरब रूपये) भारत के अमीरो की लिस्ट में दुसरे स्थान आते हैं , उनकी कमाई का मुख्या स्त्रोत स्टील का व्यापार है. मित्तल दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भी 56 वे नंबर पर आते हैं.

3. अजीम प्रेमजी- अजीज प्रेम जी (1013.1 अरब रूपये) अपनी सॉफ्टवेयर सर्विसेज के लिए जाने जाते हैं और कमाई के मामले में वह भारत में तीसरे व विश्व में 72 वे स्थान पर हैं.

4. दिलीप सांघवी- दिलीप संघवी (931.5 अरब रूपये) संपत्ति और अमीरी के मामले में चौथे नंबर पर है और विश्व स्टार पर उनका नाम 84 वे नंबर पर आता है. इनकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा सन फर्मानुटीकल्स से आता है.

5. शिव नादर- शिव नादर (836.3 अरब रूपये) मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी HCL के मालिक हैं शिव नादर भारत में पांचवे और दुनिया में 102वें नंबर के अमीर हैं

6. कुमार बिरला- आदित्य बिरला ग्रुप के मालिक कुमार बिरला (645.9 अरब रूपये) अमीरी में भारत के छठे स्थान पर हैं और दुनिया में 133 वे नंबर पर हैं.

7. साइरस पूनावाला- साइरस पूनावाला (550.75 अरब रूपये) भारत में सातवें और दुनिया में 159वें नंबर पर हैं और इनकी कमाई का सोर्स है पेड़ेट्रिक वैक्सीन.

8. उदय कोटक- कोटक ग्रुप बणिकिंग की दुनिया में जाना माना नाम है, इसके मालिक उदय कोटक भारत के अमीरो में आठवे नंबर पर हैं और दुनिया भर में 166 वे नंबर पर हैं.

9. सुनील मित्तल- सुनील मित्तल (509.1 अरब डॉलर) एयरटेल कंपनी के मालिक भारत में नौवे एवं दुनिया में 182वें नंबर पर आते हैं.

10. गौतम अडानी- अडानी ग्रुप को भारत में कौन नहीं जानता? इसके मालिक गौतम अडानी 394.3 अरब रूपये की सम्पति के साथ भारत में दसवें व दुनिया में 250वें नंबर पर हैं