Women’s World Cup India vs England LIVE: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला, भारतीय टीम करेगी बल्लेबाजी

156


Women’s World Cup India vs England LIVE: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग का फैसला, भारतीय टीम करेगी बल्लेबाजी

माउंट मोनगानुई: महिला वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से हो रहा है। यह टूर्नामेंट में दोनों टीमों का चौथा मुकाबला है। दो जीत के साथ भारतीय टीम टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है। इस मैच में हार से इंग्लैंड की महिला टीम को टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगी। दूसरी तरफ भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के एक कदम करीब पहुंच जाएगी।

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कैप्टन), दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): डेनियल व्याट, टैमी ब्यूमॉन्ट, हीथर नाइट (कैप्टन), नताली साइवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस, चार्लोट डीन, अन्या श्रुबसोल

-इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है और पहले फील्डिंग का फैसला किया है।

मिताली राज की फॉर्म चिंता
भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर शानदार फॉर्म में हैं। दोनों बल्लेबाज टूर्नामेंट में एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक लगा चुकी हैं, लेकिन कप्तान मिताली राज की फॉर्म टीम के लिए बड़ी चिंता है। उन्होंने तीन मैच में 43.69 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए हैं। स्मृति और हरमनप्रीत के अलावा किसी भारतीय बल्लेबाज ने तीनों मैच को मिलाकर 100 रन भी नहीं बनाए हैं।

स्पिन गेंदबाज लय में
भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजों ने अभी तक टीम को मिली जीत में अहम भूमिका निभाई है। राजेश्वरी गायकवाड़ के नाम 7 और स्नेह राणा के नाम 5 विकेट हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की लिस्ट में राजेश्वरी तीसरे नंबर पर हैं।

करीबी मैच में हार रही इंग्लिश टीम
इंग्लैंड को अभी तक तीनों मैच में करीबी अंतर से हार मिली है। पहले मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन, फिर वेस्टइंडीज ने 7 और दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से हराया था। टैमी ब्यूमोंट 182 रन के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं।

टीम:
इंग्लैंड महिला टीम: टैमी ब्यूमोंट, डेनिएल व्याट, हीथर नाइट (कप्तान), नताली सीवर, एमी एलेन जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंकले, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, अन्या श्रुबसोल, फ्रेया डेविस, एम्मा लैम्ब, नताशा फरांट, लॉरेन विनफील्ड हिल।

भारत महिला टीम: स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, झूलन गोस्वामी, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, शैफाली वर्मा, पूनम यादव, तानिया भाटिया, रेणुका सिंह।



Source link